Friday, 27 June 2025

Step2Step डांस स्टूडियो ने समर डांस कैंप 2025 का सफलतापूर्वक किया समापन

By 121 News
Mohali, June 27, 2025:– Step2Step डांस स्टूडियो, फेज 10, मोहाली ने 26 मई से 26 जून तक चलने वाले एक महीने के समर डांस कैंप 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। इस कैंप में 3 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे बेहद सफल बनाया।

कैंप में बच्चों के लिए रोज़ाना डांस ट्रेनिंग, फिटनेस सेशन्स, मजेदार गेम्स और क्रिएटिव एक्टिविटीज़ रखी गईं, जिससे बच्चों का उत्साह और खुशी पूरे कैंप के दौरान बनी रही। बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने, नए डांस स्टाइल सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सुनहरा मौका मिला।

कैंप के दौरान बच्चों की परफॉर्मेंस को कैद करने के लिए स्पेशल वीडियो और रील शूट किए गए। दो प्रमुख गतिविधियों – मस्ती भरी किड्स पजामा पार्टी और आउटडोर समर बूट कैंप 2025 ने इस कैंप को और भी खास बना दिया। साथ ही, फैमिली क्लीनिक के सहयोग से आयोजित फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में डॉ. ज्योति अरोड़ा (जनरल फिजीशियन, कंसल्टेंट व गायनकोलॉजिस्ट) द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें पेरेंट्स ने भी उत्साह से भाग लिया।

हर प्रतिभागी को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पूरे कैंप का संचालन स्टूडियो की अनुभवी शिक्षिकाओं और स्टूडियों की टीम का भरपूर सहयोग किया।

Step2Step डांस स्टूडियो की टीम ने सभी छात्रों और अभिभावकों का दिल से धन्यवाद किया और भविष्य में और भी मजेदार कार्यक्रमों का वादा किया।

No comments:

Post a Comment