Friday, 27 June 2025

भाजपा की असली मंशा साफ़ हो चुकी है: विजयपाल सिंह भाजपा का काम संविधान को बदलने की तैयारी: विजयपाल सिंह

By 121 News
Chandigarh, June 27, 2025:--मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संविधान की प्रस्तावना से 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द हटाने की बात कही है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि "We, the People of India, having solemnly resolved to constitute India into a Sovereign, Socialist, Secular, Democratic Republic…" — यह पंक्ति संविधान की आत्मा है ।

भारत में लोकसभा चुनाव  जून 2024 से पहले, BJP ने जोर देकर "इस बार 400 पार" का नारा दिया—साथ ही कहा कि अगर इतना बड़ा बहुमत आएगा, तो हम संविधान में बदलाव करेंगे  ।

लेकिन जब उन्हें 400 से कम सीटें मिलीं, तो भाजपा चुप हो गई। संसद में प्रधानमंत्री ने सीधे कहा कि "हम संविधान की रक्षा करेंगे", और खुद को संविधान से जोड़कर पेश किया  ।
अब उनकी असली मंशा साफ़ हो चुकी है भाजपा का काम संविधान को बदलने की तैयारी है, और शिवराज चौहान जैसे नेता यही विचारधारा आगे बढ़ा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी इस खतरनाक और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ चल रहे एजेंडे का पुरज़ोर विरोध करती है। हम संसद में, सड़कों पर और जनता के बीच हर जगह इसका डटकर सामना करेंगे। क्योंकि संविधान हमारा, We, the People of India" का है—किसी एक पार्टी या व्यक्ति का नहीं।

No comments:

Post a Comment