By 121 News
Chandigarh, June 08, 2025:--चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने माननीय एमपी मनीष तिवारी का समर्थन किया है कि जो मेयर के चुनाव है वह पांच साल के लिए होना चाहिए। ताकि शहर का विकास सही तरीके, तेज रफ्तार से हो सके। अगर मेयर का चुनाव लोगों द्वारा चुना जाता है तो मेयर को काम करने में शहर के विकास के लिए एक अच्छा समय मिल जाएगा और लोगों का विश्वास भी बन जाएगा। क्योंकि पांच साल के मेयर बनने पर मेयर को बहुत पावर मिल जाती है।
माननीय एमपी मनीष तिवारी ने कल एक सभा में लोगों को बताया कि वह एक प्राइवेट बिल लोकसभा में लेकर आएंगे जिसमें वह शहर का मेयर का कार्यकाल पांच साल का हो और लोग ही अपना मेयर सीधे तौर पर चुनने का मौका मिल सके।
हम लोग एमपी महोदय के इस फैसले का पुरजोर समर्थन करते हैं और शहर वासियों से भी अपील करते हैं कि वह भी अपना समर्थन दें ताकि शहर के विकास कार्य में तेजी आ सके।
No comments:
Post a Comment