By 121 News
Chandigarh, June 08, 2025:-सूद सभा चंडीगढ़ ने एक सादे कार्यक्रम में नवदीप सूद को माउंट एवरेस्ट फतह करके भारत का झंडा लहराने की साहसिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। नवदीप सूद ने यह उपलब्धि इस वर्ष 19 मई 2025 को हासिल की। यहां सेक्टर 44 तीर्थ सूद भवन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष अमित सूद तथा अन्य पदाधिकारी ने गले में फूलों का हार डालकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सूद सभा चंडीगढ़ के पैट्रन उमेश सूद , जनरल सेक्रेटरी सुधीर सूद, फाइनेंस सेक्रेटरी खुशविंदर सूद तथा उनके साथ पूरी एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर्स उपस्थित थे। इस मौके पर नवदीप सूद का साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरिता सूद, उमेश सूद, वाइस प्रेसिडेंट बीजेपी पंचकूला तथा पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद पंचकूला तथा श्रीमती सोनिया सूद म्युनिसिपल काउंसिलर पंचकूला उपस्थित थे।
सूद चंडीगढ़ के अध्यक्ष अश्वनी सूद ने इस मौके पर कहा कि नवदीप सूद की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरी सूद बिरादरी तथा पूरे भारत के लिए एक गर्व की बात है। उन्हें कहा कि इसके साथ सबसे गर्व की बात यह है कि यह उपलब्धि उन्होंने 59 वर्ष की आयू में हासिल की है। इसके साथ वह पूरे भारत के दूसरे तथा हरियाणा के सबसे ज्यादा आयू के पर्वतारोही बन गए हैं जिसने इस उपलब्धि को हासिल किया है, जो पूरी सूद बिरादरी के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने यह भी फैसला किया कि इस साल होने वाले वार्षिक सूद मिलन दिवस के कार्यक्रम में नवदीप सूद की इस साहसिक उपलब्धि को लेकर उन्हें कार्यक्रम में देश और विदेश से पहुंचने वाले सूद बिरादरी के हजारों सदस्यों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सूद सभा के प्रेस सैक्रेटरी सचिन सूद तथा ज्वाइंट प्रेस सैक्रेटरी मुकेश सूद ने बताया कि आए हुए सभी लोगों को संबोधित करते हुए नवदीप सूद ने अपने इस उपलब्धि को लेकर सांझा किए गए अनुभव तथा चुनौतियों को लेकर बताया कि यह उनके लिए तथा उनके परिवार के लिए आर्थिक तथा शारीरिक रूप से कठिन रहा। खासकर कैसे उनकी पत्नी ने हर कदम पर उनके साथ दिया यहां तक की उन्होंने बेस कैंप तक भी उनके साथ गईं। आए हुए सभी लोगों को तथा सारे भारत वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह यह उपलब्धि 59 वर्ष की आयू में हासिल कर सकते हैं तो भारत का हर नागरिक अगर सच्ची लगन से मेहनत करे तो कोई भी उपलब्धि हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह सूद बिरादरी तथा हर भारतवासी का मार्गदर्शन करने के लिए सदैव उपलब्ध हैं।
No comments:
Post a Comment