Sunday, 8 June 2025

तनिष्क जावा ऑटोमोबाइल में येज़्दी एडवेंचर का 2025 एडिशन लांच

By 121 News
Chandigarh, June 08, 2025:--जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स ने येज्दी एडवेंचर के 2025 एडिशन को इंडस्ट्रियल एरिया में तनिष्क जावा ऑटोमोबाइल में लांच किया है। इस अवसर पर तानिष्क जावा ऑटोमोबाइल के प्रबंध निदेशक प्रियभरत मित्तल और जनरल मैनेजर जॉन और जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स के सेल्स मैनेजर हरपुनीत सिंह सहित भारी संख्या में येज्दी मोटरसाइकिल के प्रशंसक मौजूद थे।

यह उन राइडर्स के लिए है जो पहाड़ी रास्तों के सपने देखते हैं, लेकिन रोज शहर के ट्रैफिक में चलते हैं। नया एडवेंचर शानदार ताकत और क्लासिक डिजाइन का बेहतरीन मेल है। 2025 येज्दी एडवेंचर में क्लासिक एडीवी स्टाइलिंग दी गई है, जिसमें आकर्षक ट्विन एलईडी हैडलाइट्स और रैली से प्रेरित विशिष्ट बीक इसे सड़क पर खास बनाते हैं। इसका फ्यूल टैंक येज्दी की एडवेंचर टूरिंग विससत को दर्शाता है।

2025 येज्दी एडवेंचर का आत्मविश्वास से भरा लुक एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से और मज्जबूत होता है। मोटरसाइकिल कई टैक्नोलॉजी से लैस है, जैसे अलग-अलग रास्तों के लिए इसमें स्विचेबल एबीएस दिया गया है, आत्मविश्वास के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल और हर राइड में आराम के लिए एडजस्टेबल विंडशील्ड और र इंस्ट्रूमेंट इंस्ट्रूमेंट कंसोल की खूबी है।

इसमें शानदार डिजाइन और उपयोगिता का बेहतरीन मेल है, जो भारत में साहसिक यात्रा, की चाहत को पूरा करता है। इसका राइडर ट्रायंगल खासतौर पर भारतीय सैर के लिए बनाया गया है। ऑप्टिमाइज्ड गियर रेशियो और गियर बेस्ड फ्यूल मैपिंग हर रफ्तार पर आसान और स्मूथ पावर देता है। इसका सहज इलैक्ट्रॉनिक्स कंसोल नए और अनुभवी राइडर्स दोनों के लिए एडवेंचर राइडिंग को शानदार बनाता है।

जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स के सेल्स मैनेजर हरपुनीत सिंह ने कहा, "जब आपके पास साल का सबसे बेहतरीन एडवेंचर टूर हो, तो आप उसे और बेहतर बनाते हैं। हमने भारत के लिए सबसे सच्ची एडवेंचर मोटरसाइकिल बनाई हैं और यह हमारा खास अंदाज है। यह क्लासिक है, यह येज्दी है। यह वही बाइक है जिसका भारतीय राइडर्स को इंतजार था।"

2025 येज्दी एडवेंचर को हाल ही में पेश 'जावा येज्दी बीएसए ओनरशिप एश्योरेंस प्रोग्राम' का समर्थन प्राप्त है। यह इस सेगमेंट में पहली बार शुरू किया गया एक अनूठा प्रयास है। इस कॉम्प्रीहेंसिव प्रोग्राम में 4 साल/ 50,000 कि.मी. की स्टैंडर्ड वारंटी, छह साल तक का एक्सटेंडेड कवरेज विकल्प, एक साल का रोडसाइड असिस्टेंस और जावा येज़्दी मोटरसाइकिल्स की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और दीर्घकालिक विश्वसनीयता में विश्वास को दर्शाने वाले कई स्वामित्व लाभ शामिल हैं।

बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹ 2,15900/- है।

No comments:

Post a Comment