Sunday, 13 April 2025

फेस-10 श्री दुर्गा मंदिर सभा की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव मौके विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन

By 121 News
Mohali, April 13, 2025:- मोहाली के फेस-10 श्री दुर्गा मंदिर सभा की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव मौके विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा और पूरा पंडाल खचाखच रात नौ बजे तक भरा रहा । इस दौरान भजन गायक सजीवन शैरी और उनकी समूची मंडली ने ऐसा समां बाधा की पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और हर कोई प्रभु श्री राम भक्त की भक्ति में डूबा नजर आया । कार्यक्रम में विशेष तौर पर हाजिरी लगाने के लिए स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और मंदिर में नतमस्तक हो कर प्रभु का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव जेपी तोषी और उनकी समूची टीम ने विधायक कुलवंत सिंह और उनकी टीम को माता की चुनरी भेंट करके सम्मानित किया और विधायक द्वारा मंदिर के विकास कार्यो में दिए गए योगदान की सराहना की। वहीं विधायक कुलवंत सिंह ने भी फेस-10 मोहाली में खास लगाव के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को हर तरह का सहयोग देने का वायदा भी किया। इस दौरान कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव जेपी तोषी और उनकी समूची टीम बताया कि एक छोटे से निमांतरण पर विधायक कुलवंत सिंह कार्यक्रम में पहुंचे और हर तरह के सहयोग देने की बात कही, उन्होंने बताया कि उनकी समूची टीम और मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली की अध्यक्ष मैडम मीना सैनी व उनकी समूची टीम मंदिर में निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रही है और इतना शानदार कार्यक्रम का होना और श्रद्वालुओं की उपस्थित इस बात का जीता जागता सबूत है । उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी का हमेंशा यहीं प्रयास रहेगा कि मंदिर में दानकर्ताओं द्वारा दिए गए एक-एक रूपए का हिसाब रहे और मंदिर के विकास कार्य व श्रद्वालुओं की उत्तम पूजा-पाठ आदि के उत्तम व्यवास्था पर ही खर्च किया जाए । उनहोंने बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद श्री हनुमान चालीसा और महाआरती का आयोजन किया गया जिसके पश्चात श्रद्वालुओं के लिए तरह तरह के अटूट प्रसाद व अटूट भंडारा आयोजित किया गया जो प्रभु इच्छा तक जारी रहा ।

No comments:

Post a Comment