Saturday, 8 February 2025

चंद्रशेखर आजाद टी-20 टूर्नामेंट: शिवम भांबरी मैन ऑफ द मैच घोषित 

By 121 News
Panchkula, Feb.08, 2025:-बीसीसीआई से सम्बद्ध यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में आज खेले गए चंद्रशेखर आजाद टी-20 टूर्नामेंट में एचआईआईएमएस हॉक्स के कप्तान शिवम भांबरी (34 गेंदों में 59 रन) के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर (आईपीएस) ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन, देवेंद्र शर्मा, सचिव रविंदर सिंह बिल्ला, संयुक्त सचिव , डैनियल बनर्जी ,एपेक्स  सदस्य के साथ मिलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। आज यहां टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में  दोनों टीमों सिटी चैलेंजर्स और एचआईआईएमएस हॉक्स के खिलाड़ी भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment