By 121 News
Ludhiana, Sept.16, 2024:--मिठाई, डेयरी उत्पाद, फास्ट फूड और भारतीय व्यंजनों में जाना माना नाम गोपाल स्वीट्स ने अपने व्यवसाय क्षेत्र का विस्तार करते हुए अपने नए आउटलेट का शुभारंभ किया है। गोपाल के इस 19वें आउटलेट का आज से लुधियाना के साउथ सिटी में शुरू किया गया है। गोपाल स्वीट्स का लुधियाना के साउथ सिटी में यह आउटलेट स्वाद प्रेमियों को न केवल खुशी प्रदान करेगा, बल्कि अपनी मिठाइयों, बहु- व्यंजन भोजन और शादी व पार्टी के उपहार पैकिंग के साथ खुशियां की सौगात फैलाएगा। इस मौके पर यहाँ राजनीति क्षेत्र से पंजाब के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सरदार लाल सिंह, विधायक गुरप्रीत गोगी और विधायक कुलवंत सिद्धू मौजूद थे। तो वहीं लुधियाना के विख्यात गणमान्य शख्सियत लवली यूनिवर्सिटी से रमेश मित्तल, नरेश मित्तल, बसंत आइस क्रीम के ओनर राजिंदर बसंत, दर्शन लड्डू, अनिल अग्रवाल और सतीश गुप्ता भी उपस्थित हुए। इनके अलावा गोपालज के डायरेक्टर शमशेर सिंह, अवतार सिंह, शरणजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, सनी, कनुप्रिया, मनिंदर कौर, भावना बत्रा सहित आमरा भी मौजूद थे।
गोपालज के डायरेक्टर मनिंदर सिंह ने बताया कि 2600 स्क्वायर फ़ीट एरिया में आकर्षक डिज़ाइन से तैयार यह आउटलेट लुधियाना के बेहद पॉश एरिया साउथ सिटी में शुरू किया गया है। यह आउटलेट लगभग 80 लोगों को को कैटर करेगा। उन्होंने बताया कि गोपाल स्वीट्स पिछले 60 साल से ज्यादा समय से लोगों की सेवा करता है। यह लोगों का प्यार ही है, जो आज गोपाल घर घर मे एक जाना पहचाना नाम है। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा से एक ही लक्ष्य रहा है लोगों को शुद्ध और हाईजेनिक मिठाई उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि जल्द ही लुधियाना साउथ सिटी, खरड़ कुराली रोड, पटियाला संगरूर रोड और जीरकपुर में भी एक अन्य आउटलेट की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि आने वाले एक साल में गोपाल स्वीट्स पंजाब और हरियाणा में अपने 09 नए और आउटलेट की शुरुआत करने जा रहा है।
गोपाल के डायरेक्टर शरणजीत सिंह ने कहा कि हमने क्वालिटी से कभी भी कंप्रोमाइज नहीं किया। यही वजह है कि कस्टमर्स गोपाल स्वीट्स के स्वीट्स व अन्य प्रोडक्ट्स पसंद करते हैं। शरणजीत सिंह ने कहा कि यहां तक खाेये की मिठाई का सवाल है तो हम अपना खोया खुद बनाते हैं, जिसके चलते खोये वाली मिठाई पर उन्हें पूरा विश्वास है कि वो जल्दी खराब नही होगी।
उन्होंने बताया कि चाहे मिठाई हो या स्नेक्स हर चीज को बनाने में हम क्वालिटी के साथ कभी समझौता नहीं करते। यही वजह है कि वर्षों से कस्टमर्स हमारे से जुड़े हुए हैं। लोगों को भरोसा जीतने के साथ ही ट्राईसिटी में 10 स्टोर हो गए हैं। इसके अलावा 4 पटियाला में और अब लुधियाना में 03 हो गए है। 1 धर्मपुर- हिमाचल और 1 अम्बाला में है। अब कुल 19 स्टोर हैं। अब जल्द ही अन्य शहरों में भी स्टोर खोलने की तैयारी है। जल्द ही जीरकपुर, कुराली, नवांशहर, पटियाला और बरनाला में भी गोपालज के अन्य आउटलेट खुलने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment