By 121 News
Chandigarh, Sept.15, 2024:--दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट टीम ने आज यहां ध्रुव पांडोव क्रिकेट स्टेडियम, पटियाला में खेले गए 29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 183 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। दिल्ली चैलेंजर्स टीम के कप्तान कैफ अहमद (72 गेंदों में 74 रन) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाने वाला दिन का दूसरा मैच पीसीए कोल्ट्स और बीपीसीएल के बीच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। रात भर हुई बारिश और मैदान गीला होने के कारण 20 ओवर की पारी में शुरू हुआ।
बीपीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाए। आरुष सभरवाल ने 50 रन, गीतांश खेड़ा ने 38 रन और भव्य अत्रे ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से पीसीए कोल्ट्स के गेंदबाज मनीष श्योराण ने 4 विकेट लिए, जबकि सुखदीप बाजवा और सोहराब धालीवाल ने 1 विकेट
-1 विकेट लिया 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीसीए कोल्ट्स की टीम ने तेज शुरुआत की और 8.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए और भारी बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों ने 2-2 अंक साझा किए।
पटियाला ध्रुव पांडोव स्टेडियम में दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 299 रन बनाए।ओपनर बल्लेबाज शिवम शर्मा ने 79 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों सहित 75 रनों की असाधारण पारी खेली, कप्तान की पारी में कैफ अहमद ने 72 गेंदों में 74 रन बनाए, ललित यादव ने 40 रन बनाए, गौरव चौहान ने 39 रन बनाए, शाकिर हबीब गांधी ने 32 रन बनाए।
रन और ऋत्विक रॉय ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से एचपीसीए के गेंदबाज मुकुल नेगी ने 3 विकेट, पारस धनैक ने 2 विकेट लिए।
जवाब में 299 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए एचपीसीए की टीमें 30.4 ओवर में 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकीं। ऋत्विज ने 25 रन, उज्जवल शर्मा ने 23 रन और मुकुल नेगी ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी के लिए दिल्ली के गेंदबाज आयुष जम्वाल ने 4 विकेट लिए , शिवम सिंह ने 3 विकेट लिए जबकि ललित यादव और विकास सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
No comments:
Post a Comment