Tuesday, 2 July 2024

पौधारोपण ही देगा गर्मी को मात:राजेन्द्र शर्मा हरित क्रांति समय की मांग:जसबीर बंटी

By 121 News
Chandigarh, July 02, 2024:-को राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय सेक्टर 36 डी चण्डीगढ़ में पर्यावरण को समर्पित पौधारोपण दिवस,स्कूल की इको क्लब इकाई द्वारा मनाया गया।
 बच्चों को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण में आई गर्मी को मात देनी होगी  एरिया काउंसलर जसबीर सिंह बंटी ने कहा की अब की बार हरित क्रांति की आवश्यकता है। 
स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती कैलाश शर्मा ने कहा कि हमारी प्रकृति और पर्यावरण बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसकी संभाल करनी चाहिए ,अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और इनकी अच्छी देखभाल करनी चाहिए, ताकि यह समय पर फल देते रहें।
 इस अवसर पर चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा, एरिया काउंसलर जसवीर सिंह बंटी ने अपने कर कमल से स्कूल के बगिया में दर्जनों फलदार पेड़ पौधे लगाए।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक विजय शर्मा, शालू कोहली, अनीता महाजन, उपेंद्र कौर , रंजीता, कंवलजीत, गगन सिंह, प्रियंका वर्मा, दीपाली, कुसुम,  मीनू , अल्पना, शीला, दीपा, पारस, नेहा शर्मा, अनुराधा और राम अचल यादव इत्यादि के साथ स्कूल के इको क्लब के दर्जनों विद्यार्थी अपने इंचार्ज अध्यापिका रंजीता के साथ उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment