By 121 News
Panchkula, July 29, 2024:- भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का प्रत्येक दिन शुभ व पुण्य प्राप्ति का माना जाता है। इसलिए यदि कोई दानी अन्न भंडारे का शुभारंभ सावन में करना चाहे, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। यह बात औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 124वें अन्न भंडारे के दौरान फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कही।
रूंगटा ने कहा कि अन्न भंडारा लगाने से न केवल जरूरतमंद राहगीरों को सकून प्रदान होता है बल्कि उनको दूसरों की सहायता करने का ज्ञान भी मिलता है। उन्होंने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, और दान पुण्य का काम भी सबसे ज़्यादा इसी महीने में किया जाता है। किसी व्यक्ति का भंडारे या लंगर का शुभारंभ इस महीने से करना, सुख समृद्धि को बढ़ावा देता है।
भंडारे के आयोजन के दौरान अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment