Saturday, 13 July 2024

पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने मैंगो पार्क में किया पौधारोपण

By 121 News
Chandigarh, July 13, 2024:---वार्ड नम्बर 24 से पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने वार्ड के लोगों और चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के साथ मिलकर सेक्टर 42 सी स्थित मैंगो पार्क में पौधरोपण किया। इस नेक कार्य मे सेक्टर 36 थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह और वार्ड की आर डब्ल्यू ए व एम डब्ल्यू ए ने पूरा सहयोग दिया। इस बीच स्थानीय आरडब्ल्यूए और एम डब्ल्यू ए सहित समाजसेवियों ने लोगों को हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने लोगों से नगर निगम की तरफ से भी पौधरोपण के लिए मदद दिलाने का भरोसा दिया। 
पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि मैंगो पार्क में लगभग 51 मैंगो के पौधे लगाकर वहां हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है, इसलिए मैं सभी से कहना चाहता हूं कि सभी पौधारोपण करें और दूसरों को भी पौधारोपण करने के लिए अवश्य ही प्रेरित करें। उन्होंने आगे बताया कि पेड़-पौधों से जहां एक ओर छाया प्राप्त होती है, वहीं पेड़-पौधों से हमें कई प्रकार की औषधियां भी प्राप्त होती है, इसलिए सभी उचित स्थान देखकर अवश्य ही पौधारोपण करें।  उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे लगाना केवल वन विभाग या प्रशासन का ही कार्य नहीं है, यह हम सभी की भी जिम्मेवारी है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाये, जिससे की वातावरण सुन्दर नजर आये।

No comments:

Post a Comment