Saturday 18 November 2023

छठ पूजा को लेकर एस पी ने पार्षद जसबीर सिंह बंटी संग किया विचार विमर्श

By 121 News
Chandigarh, Nov.18, 2023:-सेक्टर 42 की लेक पर छठ पूजा की तैयारी हेतु एस पी सिटी मृदुल ने एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के साथ विचार विमर्श किया।  
  
  न्यू लेक सैक्टर 42 पर छठ पूजा को लेकर एस पी- सिटी मृदुल, स्थानीय पार्षद जसबीर सिंह बंटी, डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क, एसडीओ मनिंदर सिंह, एस एच ओ ओम प्रकाश, पूर्वांचल सभा के प्रधान राजेंद्र सिंह, उमाशंकर, सोनी गोयल और रमेश कुमार  लेकर स्पेशल मीटिंग की। मीटिंग के दौरान यहां सुरक्षा और व्रतियों को तंग न किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने झंडे, टॉयलेट वैन,  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और डस्टबिन आदि की नगर निगम से सहायता और सहयोग दिलवाने की भी बात बोली। इस दौरान एसपी-सिटी मृदुल ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और वहां पर सभी बंदोबस्त पर चर्चा की।

No comments:

Post a Comment