Monday 16 October 2023

Three Days Gurmat Samagam Concluded at Gurudwara Gurshabad Parkash Akal Ashram, Sohana

By 121 News
Mohali, Oct.16, 2023:-
पंथ रतन भाई जसबीर सिंह खालसा की स्मृति में गुरुद्वारा गुरशब्द प्रकाश अकाल आश्रम, सोहाना के तीन दिवसीय वार्षिक समारोह में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब चैरिटेबल हॉस्पिटल के संस्थापक भाई जसवीर सिंह खन्ने की याद में हर साल आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शाम 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक गुरबानी का जाप किया। इस दौरान पंथ के लोकप्रिय रागी और ढाडियों के अलावा कथावाचकों ने संगत को पवित्र गुरबाणी से जोड़ा। इस तीन दिनों के दौरान बहन रविंदर कौर ने संगत को गुरु की बानी से जोड़ते हुए गुरु की गुरबाणी का जाप किया। जबकि भाई दविंदर सिंह जी खालसा  खन्नावाले, भाई करनैल सिंह हजूरी रागी, भाई जबरतोड़ सिंह, भाई अमनदीप सिंह और भाई अनंत वीर सिंह यू एस ए ने दिव्य कीर्तन गुरबाणी से संगत को निहाल किया। सोहाना अस्पताल के चेयरमैन भाई देविंदर सिंह खालसा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह जी, श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह, श्री दरबार साहिब अमृतसर के एडिशनल  प्रमुख ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी अमरजीत  सिंह जी ने संगत के साथ अपने विचार साझा करते हुए श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब चैरिटेबल अस्पताल के संस्थापक भाई जसवीर सिंह  खन्ना वाले  के नेतृत्व में शुरू किए गए इस अस्पताल द्वारा चल रहे मानवता की सेवा के कार्यों की  सराहना की।
इसके साथ ही इन सभी कार्यक्रमों का फ़तेह टीवी चैनल,  संगत टीवी और यूट्यूब और बानी.नेट पर लाइव प्रसारण किया गया। जिसके चलते देश-विदेश के दूर-दराज इलाकों में भी संगत ने गुरु की इलाही बाणी का आनंद लिया।
श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गुरमीत सिंह ने कहा कि भाई जसवीर सिंह खन्नेवाला द्वारा मानवता की सेवा के लिए शुरू किए गए कार्यों का अनुसरण करते हुए सोहाना अस्पताल बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाई जसबीर सिंह खालसा जी की याद में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त मैमोग्राफी और रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। इस आयोजन के अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया।

No comments:

Post a Comment