Saturday 22 July 2023

पवित्र सावन मास के उपलक्ष्य में लगाया खीर मालपुड़े का लँगर

By 121 News
Chandigarh, July 22, 2023:-पवित्र सावन मास के उपलक्ष्य में शनिवार को श्री राम भंडारा कमेटी चंडीगढ़ की तरफ से विशाल लँगर लगाया गया। नामदेव भवन सेक्टर 21 के सामने लगाए गए इस दौरान राहगीरों के लिए खीर मालपुड़े के अलावा चावल, कढ़ी और चपाती लँगर का वितरण किया गया। लँगर सेवा में अरुण अग्रवाल, शांति कुमार माजी, सुमिता कोहली और अन्य ने योगदान दिया। 
    श्री राम भंडारा कमेटी के संचालक ने वताया कि यूं तो कमेटी की तरफ से प्रत्येक शनिवार को लँगर का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार पवित्र सावन मास के उपलक्ष्य में भगवान भोले के भक्तों में लँगर प्रसाद बांटा गया है।

No comments:

Post a Comment