Sunday 23 July 2023

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान ने चंडीगढ़ में भव्य ज्योतिष सेमिनार का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, July 23, 2023:-- गृह क्लेश, पारिवारिक सुख शांति, कारोबार फलने फूलने, पति पत्नी में अनबन, विदेश सेटलमेंट, बीमारी और बच्चों के भविष्य से संबंधित बिभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। माता सरस्वती जी के पूजन के साथ आरंभ, लक्ष्य ज्योतिष संस्थान की तरफ से 23 जुलाई, 2023 रविवार -सनातन धर्म मंदिर- सेक्टर 27 चंडीगढ़ में आयोजित 11वें भव्य ज्योतिष सेमिनार में भारतवर्ष के लगभग 150 से अधिक ज्योतिष विद्वानों ने अपनी भागीदारी देते हुए जातकों की विभिन्न समस्यायों का समाधान और उपाय बताए।
 वैदिक ज्योतिष, अंक विज्ञान, हस्तरेखा, नाड़ी ज्योतिष, के.पी. ज्योतिष, लाल किताब, स्पिरिचुअल हीलिंग, टैरो कार्ड्स में निपुण विद्वानों ने अपना अनुभव सांझा किया। सेमिनार में महामंडलेश्वर संत श्री अनिल कोदण्ड जी आचार्य महामण्डलेश्वर संत श्री कमल किशोर जी , पण्डित श्री उद्भव कोदण्ड जी, महामण्डलेश्वर वेदाचार्य श्री विद्या सागर चूड़ामणि जी, महामण्डलेश्वर ज्योतिषाचार्य पण्डित रमेश सेमवाल जी, महामण्डलेश्वर ज्योतिषाचार्य सुरेंद्र शर्मा, शुभेष सरमन, साक्षी भार्गव, राजेश बत्रा, सुखविंदर, रमन मल्होत्रा, ओम नाथ योगी, विख्यात समाजसेवी ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला, द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली सहित अन्य माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयर पर्सन रोहित कुमार जयोतिषाचार्य, प्रेसिडेंट पियूष कुमार  द्वारा आए हुए विद्वानों को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रशंसा पत्र, अंग वस्त्र से सम्मानित किया। 
ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार ने बताया कि इस ज्योतिष सेमिनार का उद्देश्य वेदों से सम्बन्धित ज्योतिष विद्या का प्रचार प्रसार करना और जयोतिष विधा की धरोहर को आने वाली नई पीढ़ी को सौंपना है ।  और आधुनिक समाज को अपनी प्राचीन संस्कृति की विभिन्न ज्योतिष विद्या से अवगत कराना है।

No comments:

Post a Comment