By 121 News
Chandigarh, Sept.22, 2022:- राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत आदि शंकराचार्य की परम्परा में 145वें शंकराचार्य ॠग्वेदीय पूर्वामान्य श्रीगोवशंकराचार्य ॠग्वेदीय पूर्वामान्य श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा से आज तीन दिन के प्रवास पर चण्डीगढ़ पधारे। जानकारी देते हुए श्री जगतगुरु शंकराचार्य स्वागत समिति, चण्डीगढ़ के पदाधिकारी नवनीत गुप्ता ने बताया कि अनन्त श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाड़े बैंड-बाजों सहित फूलों की वर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। मार्ग में कई स्वागत गेट बनाए गए थे व कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया। सेक्टर 29 स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर व सेक्टर 20 स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में भी उनका स्वागत किया गया।
देर सांय शंकराचार्य जी ने सेक्टर 32-डी स्थित एसडी कॉलेज में हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा की व भव्य भारत का निर्माण विषय पर व्याख्यान दिया।
इसके अलावा 23 व 24 सितम्बर को कोठी नम्बर 3192, सैक्टर 21डी, चण्डीगढ़ में दीक्षा समारोह, संगोष्ठी एवं पत्रकार वार्ता आदि भी करेंगे। केंद्र सरकार ने शंकराचार्य जी को जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई हुई है।
इसके अलावा 23 व 24 सितम्बर को कोठी नम्बर 3192, सैक्टर 21डी, चण्डीगढ़ में दीक्षा समारोह, संगोष्ठी एवं पत्रकार वार्ता आदि भी करेंगे। केंद्र सरकार ने शंकराचार्य जी को जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई हुई है।
No comments:
Post a Comment