Saturday 17 September 2022

स्मृति ईरानी का घेराव करने पहुंचे युवा कांग्रेसी, पुलिस ने ले लिया हिरासत में

By 121 News
Chandigarh Sept. 17, 2022:-  चंडीगढ़ में युवा कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी  युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सेक्टर 56 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को घेरने की कोशिश कर रहे थे जिस दौर युवा कार्यकर्ताओ को चंडीगढ़ पुलिस की बर्बरता का भी शिकार होना पड़ा जवानों द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओ को रोका गया ओर तुरंत हिरासत में लेते हुए सेक्टर 39 पुलिस थाने ले जाया गया । 
युवा नेताओ ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार पर रोजगार देने में विफल साबित होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।  

इस मौके पर उपअध्यक्ष दीपक लुबाना ने कहा कि देश के इतिहास में आज 45 सालों में बेरोजगारी के स्तर पर भारत शीर्ष पर है। जबकि प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने डिग्रियों की प्रतियां भी जलाई। युवा कांग्रेसियों ने कहा कि ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस पर युवाओं ने बड़ी तादाद में कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के मिसकॉल नंबर पर भी बड़ी संख्या में युवाओं ने मिसकॉल दी है। 
प्रदर्शन करने वालों में महासचिव विनायक बांगिया, सुखदेव सिंह, नवदीप सिंह, जिला-2 प्रधान धीरज गुप्ता, वार्ड प्रधान दीपक जैसवाल, विकास खाना, जसप्रीत सिंह, शानू खान, विशाल मढ़ी,अक्षय जॉन्टी, विशाल, प्रकाश कुमार आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment