Tuesday, 21 June 2022

एमवे इंडिया ने युवाओं एवं महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए रेसलर संग्राम सिंह के साथ की साझेदारी

By 121 News
Chandigarh June 21, 2022: एमवे इंडिया ने पूरे भारत में स्वास्थ्य एवं फिटनेस समुदाय-निर्माण कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। एमवे इंडिया के ब्रांड एंबेसडर और जाने-माने रेसलर संग्राम सिंह भारत के युवाओं और महिलाओं के बीच फिटनेस व स्वास्थ्य समुदाय निर्माण को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता फैलाने का नेतृत्व करेंगे। यह फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों में स्वास्थ्य का समर्थन करने संबंधी एमवे इंडिया के फोकस के अनुरूप कदम है, ताकि पोषण संबंधी सही मार्गदर्शन के साथ अपने फिटनेस लक्ष्यों को बनाए रखने में मदद मिल सके।

 

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए एमवे इंडिया के सीएमओ अजय खन्ना ने कहा कि आज भारत के युवाओं और महिलाओं के लिए निवारक स्वास्थ्य देखभाल सबसे पहले है। देश में फिटनेस और न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स के प्रति बढ़ती दिलचस्पी भी दर्ज की गई है, विशेष रूप से युवाओं के बीच वेलनेस इंडस्ट्री में लगातार वृद्धि हुई है, जो अनुमानतः 490 अरब रुपए (स्रोत: फिक्की) की है। संग्राम सिंह के साथ हमारा गठजोड़ हमें स्वस्थ रहने और समग्र स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में और अधिक जागरूकता फैलाने में मदद करेगा।

 

इन स्वास्थ्य और कल्याण पहलों की सफलता पर टिप्पणी करते हुए संग्राम सिंह ने कहा कि मैं एमवे जैसे ब्रांड से जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो समग्र कल्याण के महत्व पर जोर देता है, जिससे हमें स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाता है। एमवे इंडिया का विजन पूरी तरह से मेरी जीवनशैली और पोषण व समग्र स्वस्थ जीवन के प्रति मेरे दृष्टिकोण के अनुरूप है। मैंने फिट और स्वस्थ रहने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में इन स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी पहलों में सक्रिय रूप से भाग लिया है। इन पहलों की अपार सफलता को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

 

 

स्कल्प्ट स्टूडियो 2.0 के हिस्से के रूप में एमवे इंडिया ने एक फिट और स्वस्थ जीवन शैली का नेतृत्व करने के लिए हेल्थ सप्लीमेंट्स द्वारा समर्थित न्यूट्रिशन का लाभ उठाने के सर्वोत्तम तरीके का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से वर्चुअल वर्कशॉप्स की एक पूरी सीरीज की मेजबानी की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को केवल 30 दिनों में अपने शरीर को ज्यादा फिट और स्वस्थ बनाने में मदद करना है। समुदाय के सदस्यों से सराहनीय प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद संग्राम सिंह ने #30DaysTransformationChallenge के हिस्से के रूप में विगत मार्च में आयोजित एक भव्य समापन सत्र में शीर्ष तीन ट्रांसफॉर्मर्स के नामों की घोषणा भी की।

No comments:

Post a Comment