एक आसान से मार्गदर्शित वीडियो में ब्राण्ड एम्बेसेडर, एक्टर और योग को लेकर उत्साही विद्या मलावडे सांस लेने की सही तकनीकें दिखाती हैं, जिनसे आपका मस्तिष्क और शरीर केवल 7 मिनट में तरोताजा हो सकता है। इस वीडियो को व्यापक तौर पर कंपनी के साझीदार समूहों के बीच साझा किया गया है, ताकि वे रोजाना योग करने की आदत डालने के लिये प्रोत्साहित और प्रेरित हों और योग को अपनी दैनिक चर्या में शामिल करें।
कंपनी के देशभर में जितने भी कार्यालय हैं, वहाँ इंटरवल होते हैं, जो कर्मचारियों को सही से सांस लेने के लिये 7 मिनट के ब्रेक की याद दिलाते हैं। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिये विभिन्न जगहों पर 137 शाखाओं में शिविर भी आयोजित किये थे, ताकि वे योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में अपनाएं। इसके अलावा, एसबीआई जनरल ने 7 शहरों में विभिन्न साझीदारों और उनके परिवारों के लिये 10 शिविर भी आयोजित किये थे। मार्गदर्शन वाले सत्रों में कंपनी के मध्यस्थों को भी आमंत्रित किया गया था और ग्राहकों के लिये ऑनलाइन सत्र भी आयोजित हुए थे, ताकि वे वीडियो को फॉलो करें।
इससे आगे, कंपनी ने स्कूली बच्चों में योग करने की आदत डालने के लिये स्कूलों तक भी पहुंच बनाई, क्योंकि योग सभी आयु समूहों और क्षेत्रों के लोगों के लिये सही व्यायाम के कुछ ही रूपों में से एक है।
इन पहलों पर अपनी बात रखते हुए, एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स में ब्राण्ड एवं कॉर्पोरेट संवाद की प्रमुख शेफाली खालसा ने कहा कि एसबीआई जनरल इंश्योरेन्स को ऐसा ब्राण्ड होने पर गर्व है, जो राष्ट्र–निर्माण में योगदान देता है। यह सभी के लिये अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये हमारे कई प्रयासों में से एक है। #7MinutesToGoodHealth कैम्पेन का इरादा ज्यादा से ज्यादा लोगों पर लंबे समय के लिये सकारात्मक प्रभाव डालना है। हमारा वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है, जिसे कोई भी देख सकता है और जमीनी-स्तर पर भागीदारियों के माध्यम से हम देशभर में अच्छी सेहत का संदेश फैलाना जारी रखना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment