By 121 News
Chandigarh Feb.02, 2022:- अपने पहले ही गाने "जान वसदी" से गीत संगीत के क्षेत्र में अपनी मधुर आवाज से धाक जमा चुके पंजाबी गायक अमृत विर्क ने अपना नया गाना "भुलदे नहीं" को आज एक कार्यक्रम के दौरान लांच किया। गाना एक सैड सांग है।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमृत विर्क ने अपने नए गाने "भुलदे नहीं" को रिलीज करते हुए कहा कि यह उनका चौथा गाना है, जोकि 04 फरवरी को औपचारिक तौर पर रिलीज होगा। इससे पहले वो अपने तीन गाने श्रोताओं की नजर कर चुके हैं। उनका पहला ही डेब्यू गाना "जान वसदी" जोकि एक रोमांटिक गाना था, ने उन्हें गीत संगीत के शौक़ीन श्रोताओं में पहचान दिलाई। उसके बाद आए उनके दूसरे गीत "स्टैंड" ने उन्हें रातों रात ख्याति दिला दी, यह गाना एक क्लब सांग था। इसी प्रकार उनके तीसरे बीट सांग "रेंज" को भी श्रोताओं ने अच्छा रिस्पांस दिया। श्रोताओं की मांग को देखते हुए अब वो अपना नया पंजाबी गाना "भुलदे नहीं" लेकर आए हैं, जोकि एक सैड सांग है। इसे ऐवी रिकार्ड्स और अमृत विर्क प्रेजेंट्स ने पेश किया है। उन्होंने बताया कि 04 मिनट के इस गाने का म्यूजिक आई जे ब्रदर्स ने दिया है। गीत के लिरिक्स शिबू टोपरा के हैं। इसके निदेशक जग्गा वड़ैच हैं और डी ओ पी जॉन हैं। इसका वीडियो राजवीर सिंह ने शूट किया है। गीत का ऑनलाइन प्रमोशन ऐवी डिजिटल द्वारा किया जा रहा है और इसका एडिट, डी आई और एफ एक्स साहिल वर्मा ने किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके 02 और गीत श्रोताओं की नजर होंगे। दोनों ही बीट सांग होंगे।
गाने के निदेशक जग्गा वड़ैच ने बताया कि गाने कि कहानी एक प्रेमी युगल के इर्द गिर्द घूमती है, जोकि एक दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उन दोनों के बीच गलतफहमी की दीवार खड़ी कर दी जाती है। लड़की अपने प्रेमी को सब कुछ क्लियर करना चाहती है, लेकिन गलतफहमी और शक के जाल में फंस चूका प्रेमी उसकी कोई भी बात नहीं सुनना नहीं चाहता। वहीँ जब तक लड़की इस बात को समझा पाती, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और वो अपनी जान गँवा चुकी होती है। जग्गा वड़ैच ने बताया की गाने के मेन लीड मॉडल अमृत विर्क स्वयं है और फीमेल मॉडल आकांक्षा हैं। गीत में एक अन्य मॉडल है जोकि इसमें साइको व्यक्ति का किरदार निभा रहा है और लड़की को डरा धमकाकर उससे रेप करता है कर उसे ब्लैकमेल करता रहता है। बाद में वो प्रेमी जोड़े में ग़लतफहमी की दीवार खड़ी कर देता है।
No comments:
Post a Comment