By 121 News
Chandigarh Dec.12, 2021:-चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने रविवार को कहा कि भाजपा के किसानों के प्रति नकली सहानुभूति दिखाने के हर प्रयास के बावजूद, पार्टी का असली किसान विरोधी चेहरा सामने आ ही जाता है। भाजपा चाहकर भी अपने किसान विरोधी चेहरे और किसान विरोधी नीतियों को छिपा नहीं पा रही है।
चावला ने सवाल किया कि "भाजपा हरियाणा के मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ नगर निगम में प्रचार करने के लिए कैसे कह सकती है क्योंकि यह वही नेता है जिसने पार्टी कैडरों को किसानों पर सीधी कार्रवाई करने और लाठी उठाने और जमानत की चिंता न करने की सलाह देकर बाहुबल के साथ किसानों के विरोध को रोकने का आदेश दिया था ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि "यदि आप कुछ महीनों के लिए अंदर (जेल में) रहते हैं, तो आप उससे कहीं अधिक सीखेंगे ,एक बड़े नेता के रूप में उभरेंगे व आपका नाम इतिहास में दर्ज होगा।"
उन्होंने साफ कहा था कि किसानों का विरोध ताकत से किया जाए और अब वे ही आम लोगों से वोट मांगने के लिए चंडीगढ़ में आ रहे हैं।
चावला ने कहा कि इस तरह के बयानों में लिप्त रहने वाले और हमारे 'अन्न दाता' के खिलाफ द्वेष रखने वाले नेता को आमंत्रित करके भाजपा ने शहर के लोगों के गौरव का अपमान किया है।
द्वारा जारीः राजेश शर्मा, प्रवक्ता,मोबाइल नंबरः 9872000111

No comments:
Post a Comment