By 121 News
Chandigarh Dec.17, 2021:- वार्ड नंबर 24 कांग्रेस के युवा उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम चरण के तहत आज गांव अटावा में गुजराती महिला मंडल द्वारा आयोजित नुक्कड़ मीटिंग में भाग लिया। मीटिंग का आयोजन गुजरती महिला मंडल की अध्यक्षा विमला के नेतृत्व में किया गया था। बैठक में गुजरती महिला समाज की असंख्य महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान गुजराती महिलाओं ने बंटी को सहयोग और समर्थन का भरोसा दिलाते हुए, जीत कर निगम सदन में आने पर गुजराती समाज के लिए भी कुछ करने की अपील की।
जसबीर सिंह बंटी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत आदर्श कॉलोनी में भी एक नुक्कड़ मीटिंग में शिरकत की। बंटी ने कॉलोनी वासियों को भरोसा दिलाया कि अगर वो जीत जाते हैं, तो निश्चित तौर वो आदर्श कॉलोनी सहित वार्ड के अधीन आते पूरे क्षेत्र में विकास की बयार ला देंगे।
जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि वह वार्ड का बेटा है और वार्ड की सेवा के सदैव समर्पित थे, हैं और रहेंगे।
इस दौरान उनके साथ वार्ड के समर्थकों के साथ पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, गुरबचन सिंह बिल्ला, बहादर सिंह, अनूप कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment