Monday, 20 December 2021

चाय सुट्टा बार ने चंडीगढ़ में खोले अपने दो आउटलेट

By 121 News

Chandigarh Dec.20, 2021:- चाय सुट्टा बार, जो कि एक राष्ट्रीय और वैश्विक पेय ब्रांड है ने चंडीगढ़ में अपनी नई ब्रांच पंजाब यूनिवर्सिटी, के पास शोरूम एससीओ 80 सेक्टर 15 में खोला। चंडीगढ़, जिसे  कि  भारत  के  सबसे अच्छे नियोजित शहरों में गिना जाता है, ने अपने खुले हाथों से ब्रांड का स्वागत किया है। इस प्रकार 15 दिनों के भीतर ही, ब्रांड ने एससीओ नंबर 216, ग्राउंड फ्लोर, सेक्टर 36, चंडीगढ़ में अपना एक और स्टोर लॉन्च किया

अनुभव दुबे, को- फाउंडर चाय सुट्टा बार, ने इस अवसर पर कहा कि हम दुनिया में कुल्हड़ चाय का स्वाद बिखेरना चाहते हैं, और दुनिया भर के लोगों को कुल्हड़ वाली चाय की बेहतरीन खुशबू का आनंद उपलब्ध करना चाहते हैं।

कंपनी प्रतिदिन 3 लाख से अधिक कुल्हड़ का उपयोग करती है और 1500 से अधिक कुम्हार परिवारों का सपोर्ट भी  करती है। इसके साथ ही यह कमजोर वर्गों पर विशेष जोर देने के साथ साथ समाज के विविध वर्ग के 500 से अधिक लोगों को रोजगार भी प्रदान करती है।

सीएसबी का सिद्धांत उत्कृष्ट कस्टमर सर्विस एवं बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है। इसके साथ ही हमारा लक्ष्य सीएसबी को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में विकसित करना है जोकि लोगों में खुशी पैदा करने के लिए समर्पित हो ,साथ ही साथ जिससे व्यक्तियों और समाज दोनों को ही लाभ हो। हम चंडीगढ़ में अद्भुत और मनमोहक स्थान के साथ अपने व्यापक विस्तार की उम्मीद करते हैं, जंहा हम चाय का चीयर्स और चुस्की के साथ जश्न मनाते हैं।

No comments:

Post a Comment