Monday, 20 December 2021

वार्ड नंबर 17 से अकाली दल प्रत्याशी भाजपा में शामिल

By 121 News

Chandigarh Dec.20, 2021:- चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 17 से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी एवं मेयर रविकांत शर्मा की चुनाव मुहिम को उस समय बल मिला जब इस वार्ड से अकाली दल की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी कुलमीत सिंह सोढी ने नाम वापस लेकर भाजपा के समर्थन में प्रचार करने का ऐलान किया।

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के प्रयासों से घर वापसी करने वाले कुलमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि भाजपा द्वारा हालही में जारी किए गए घोषणा पत्र में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।

इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि शहर में भाजपा लगतार मजबूत होकर जीत की तरफ अग्रसर हो रही है।

कुलमीत सोढ़ी का भाजपा में स्वागत करते हुए मेयर एवं पार्टी प्रत्याशी रविकांत शर्मा ने कहा कि सोढ़ी की घर वापसी से केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment