Saturday, 11 December 2021

वार्ड नंबर 25 से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन सिंह ने सैक्टर 38 सी टेनामेंट मे मतदाताओं से साधा संपर्क और मांगे वोट

By 121 News

Chandigarh Dec. 11, 2021:- चण्डीगढ वार्ड 25 ( सैक्टर 37-38 ) से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट मोहन सिंह ने अपना चुनाव प्रचार और तेज करते हुए आज सैक्टर 38 सी टेनामेंट मे कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और वर्करो के साथ मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क साधते हुए डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान एरिया निवासियों ने कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट मोहन सिंह को अपना बहरपुर सहयोग समर्थनदेने का वादा किया और उन्हें विशवास दिलाया कि मोहन सिंह को भारी मतों से जिताएगे

एडवोकेट मोहन सिंह ने एरिया वासियों को आश्वासन दिया कि इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करते हुए निगम पर काबिज़ होगी और शहर कि जनता को भाजपा द्वारा थोपे गए भारी करों और बिजली पानी के बढ़े हुए रेटों से मुक्ति दिलवाएगी

No comments:

Post a Comment