Saturday, 18 December 2021

वार्ड 11 से जीते अनूप गुप्ता: आप के उम्मीदवार ओंकार औलख को 167 मतों से हराया

By 121 News

Chandigarh Dec.27, 2021:- चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने जीत हासिल की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ओंकार सिंह औलख को 167 से वोटों से हराया। अनूप गुप्ता को  2978 वोट पड़े, ओंकार औलख को 2811 वोट पड़े। कांग्रेस उम्मीदवार राजीव मौदगिल तीसरे स्थान पर रहे। विजयी रहे उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले अपनी माता नीलम गुप्ता जी के चरण छू आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ विजय रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने अपने वार्ड वासियों का इस जीत को लेकर धन्यवाद किया और लड्डू बांटकर खुशी मनाई।

इस मौके निवर्तमान पार्षद आशा जसवाल, इलेक्शन इंचार्ज प्रदीप बंसल, मंडल प्रेजिडेंट सुमिता कोहली, पारिवारिक सदस्यों सहित भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment