Sunday, 14 November 2021

सुरीला सफर - कल आज और कल का संगीत संध्या का आयोजित

By 121 News
Chandigarh Nov.14, 2021:-एआर मेलोडीज एसोसिएशन ने टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत संध्या का आयोजन किया, जिसका शीर्षक था सुरीला सफर - कल आज और कल, जो कोविड योद्धाओं को समर्पित था। कार्यक्रम की थीम जिंदगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है।

45 गायकों ने पुराने भावपूर्ण गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत की व्यवस्था डॉ अरुण कांत ने की थी जो एआर मेलोडीज़ एसोसिएशन के निदेशक भी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संगठन रचनात्मकता के माध्यम से चैरिटी के आदर्श वाक्य के साथ एक गैर सरकारी संगठन है और पिछले कई वर्षों से विभिन्न विषयों और सामाजिक कारणों के साथ संगीत संध्या कर रहा है। इसके पहले के कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों,दिव्यांगो, झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों, अनाथ और परित्यक्त बालिकाओं, धरती माता और कई अन्य को समर्पित थे। यह एनजीओ नवोदित और शौकिया कलाकारों को भी मंच दे प्रदान रहा है।

No comments:

Post a Comment