Sunday, 14 November 2021

पंजाब मुख्यमंत्री ने मोहाली में हाईटेक डिजिटल हेल्थकेयर सेंटर का उद्धघाटन

By 121 News
Mohali Nov.14, 2021:- वर्ल्ड डायबिटीज दिन के अवसर पर, पंजाब के मुख़्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मोहाली में कनाडा की जिनि हेल्थ के सेंटर का उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर पंजाब के मुख्मंत्री चरणजीत चन्नी ने जिनि हेल्थ के संस्थापक सर्वजीत सिंह विर्क और गुरतेज नरवाल को बधाई दी।
उन्होंने ने कहा पंजाब में तकरीबन 10 प्रतिशत लोग मधुमेह के शिकार हैं और यह टेक्नोलोग्य और मेडिकल साइंस के मिलन से लोगों को इसका निजाद पाई जा सकेगी।
यह बड़ी ख़ुशी की बात है कि जिन पंजाबियों ने बाहर के देशों में जा कर सफलता हासिल की है, वह पंजाब में वापिस आकर यहाँ के लोगों के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने टेक्नोलॉजी का मुयाना किया और कहा की यह महत्वपूर्ण है की जिनि हेल्थ की मोबाइल एप को इस्तेमाल कर के हर कोई अपने ब्लड में शुगर की मात्रा को न केवल देख सकता है बलिक डॉक्टर की सलाह ले कर अपने स्वस्थ का ध्यान रख सकता है।

मोहाली सेंटर के लिए डॉ. अनिल भंसाली जो के हाल ही में पी जी आई से सेवा निर्वत हुए हैं, यहाँ की बागडोर संभालेगे और अपनी टीम के साथ मधुमेह रेवेर्सल पर काम करेंगे।
डॉ. भंसाली ने कहा कि मधुमेह को समाप्त करने हेतु किसी भी व्यक्ति को अपने आप लाइफस्टाइल और खाने के तौर तरीकों  को बदलने की आवश्यकता है जो के जिनि की मोबाइल एप और हमारी डिवाइस को लगाने से संभव हो पायेगा।
इस अवसर पर आये कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधान कुलजीत सिंह नगरा ने पंजाबी प्रवासिओं द्वारा पंजाब के बारे में ऐसी टेक्नोलॉजी लाने हेतु उनकी प्रशंसा की और कहा के गुरजोत नरवाल और सर्वजीत सिंह विर्क व् तेजिंदर सिंह जैसे लोगो ने प्रवासिओं के लिए एक मिसाल  कायम की हैं।
पूर्व स्वस्थ मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा की पंजाब को नई तकनीकों की बहुत आवश्यकता है।
फ़िनव एशिया के सर्वजीत सिंह विर्क ने बताया कि मोहाली सेंटर पर ओ पी डी व् हर प्रकार के ब्लड टेस्ट की व्यवस्था है और मधुमेह से पीड़ित मरीज अपने रेहान सेहन, डाइट इत्यादि के बारे में सलाह प्ऱप्त कर सकते हैं।

जिनि हेल्थ के फाउंडर गुरजोत नरवाल ने कहा के अगले एक वर्ष में पंजाब में पांच सेंटर स्थापित किये जायेंगे
 ।

No comments:

Post a Comment