Sunday, 14 November 2021

तीन दिवसीय हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव 18 नवंबर से होगा शुरू

By 121 News
Chandigarh Nov.14, 2021:- सिल्वर फर्न द्वारा तीन दिवसीय हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव (एचईसी) का पहला एडीशन 18 से 20 नवंबर, 2021 तक हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। एचईसी के इस आयोजन का थीम 'डीकोडिंग फ्यूचर इन द टाइम्स ऑफ चेंज' है।

सिल्वर फर्न के सीईओ अलमस्तो कपूर ने कहा कि हम भारत और दुनिया की टॉप 40 यूनिवर्सिटीज  जैसे ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, किंग्स कॉलेज लंदन, यॉर्क यूनिवर्सिटी कैनेडा, यूनिवर्सिटी ऑफ़ एरिज़ोना के प्रतिनिधियों की भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं। आयोजन में टॉप 100 क्यूएस विश्व रैंकिंग में पांच यूनिवर्सिटीज और 14 से अधिक स्कूलों की उपस्थिति भी होगी। इतनी बड़े एजुकेशनल आयोजन से एजुकेशन इंडस्ट्री को समग्र रूप से विकसित करने में मदद मिलेगी।

 सिल्वर फर्न पिछले 12 वर्षों से इंटरनेशनल एजुकेशन प्राप्त करने के इच्छुक स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन कर रहा है। उनके विशेषज्ञों की टीम ने लगभग 15,000 छात्रों की सफलतापूर्वक सहायता की है। कपूर ने कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी को विदेशी में शिक्षा प्राप्त करने के संबंध में, विशेष रूप से भाग लेने वाले कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने का पूरा भरोसा दिया जाता है।

 सिल्वर फर्न के सीओओ और पार्टनर शिवम गर्ग ने कहा कि सभी बड़ी यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूटस के साथ, इस आयोजन में हायर एजुकेशन के लिए दक्षिण एशिया के सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक, वेदांतु की भागीदारी भी देखी जाएगी। यह आयोजन एक ही स्थान पर 40 वैश्विक कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के साथ बातचीत करने का एक प्रत्यक्ष अवसर प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के कई कारण हैं; उनमें से एक विश्व स्तर पर अग्रणी पब्लिक यूनिवर्सिटीज से 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप्स के अवसर प्राप्त करने का मौका है। फ्रेजर वैली, इंडिया और यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेजर वैली, कनाडा,विदेशो में ट्रांसफर प्रोग्राम को पेश कर रहे है और ये कॉन्क्लेव का हिस्सा होंगे।

No comments:

Post a Comment