Monday, 11 October 2021

अक्तूबर से आगामी फरवरी तक त्योहारों की सौगात पेश कर रहा है गुजरात: व्यापक रिस्पांस के बीच तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट सम्पन्न

By 121 News

Chandigarh October 11, 2021:-  आगामी पांच महीने गुजरात पर्यटन की दृष्टि से काफी अनुकूल है जिसमें दिलकश मौसम के बीच सैलानी कई उत्सवों को आनंद ले सकते हैं। सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन में सम्पन्न हुये इंडिया ट्रेवल मार्ट के अंतिम दिन गुजरात पर्यटन विभाग में टूरिज्म इनफोरमेशन ब्यूरों में सहायक प्रबंधक पल्लवी ओजा ने बताया कि अब से फरवरी माह तक क्रमबद्ध तरीके से उत्सवों का सिलासिला जारी रहेगा, जिसमें नवरात्रि के दिनों की डांडिया उत्सव, रण उत्सव, काईट फेस्टिवल, उत्रायन सहित अन्य उत्सव मेले शामिल हैं।

ओजा ने बताया कि कच्छ क्षेत्र. में टेंट सिटी में आयोजित किये जाने वाले रण उत्सव में सैलानी लग्जरी स्टे के साथ स्थानीय संस्कृति से परिचय करवाते होम स्टे का विकल्प चुन सकते हैं। उन्होंनें बताया कि इसी वर्ष यूनेस्को से मान्यता प्राप्त धौलावीरा के फोसिल्स पार्क सिंधू घाटी सभ्यता को ओर करीब से जानने का प्रयास करवाते हैं। उन्होंनें बताया कि गुजरात धार्मिक दृष्टि से भी महत्व रखता है जिसमें केवल द्वारिका, जूनागढ़, कोटेश्वर आदि में हिन्दु तीर्थ यात्रियों को तांता लगा रहता है बल्कि जैन और बौद्ध धर्म के कई तीर्थस्थल भी विद्यामान हैं। ओजा के अनुसार प्रकृति प्रेमियों के लिये गुजरात ने गिर फोरेस्ट ऐरिया के बब्बर शेरों ने हमेशा से न्यौता दिया है जबकि अहमदाबाद के निकट थोल वैटलैंड में अप्रवासी  पक्षियों का डेरा देखने योग्य है। उन्होंनें बताया कि विश्व में पहचान बना चुका केवड़िया स्थित स्टेच्यू आफ युनिटी को रेलमार्ग के साथ साथ हवाई मार्ग से जोड़कर इस जगह की पहुंच का बहुत आसान बना दिया गया है। ओजा ने बताया कि विभाग की एक नई पहल -सीमा दर्शन में बार्डर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें बनासकठा जिले में नडाबेट में भारत पाक सीमा पर बीटिंग रिटीट समारोह देखने का मौका दिया जा रहा है।

मार्ट के अंतिम दिन गुजरात टूरिज्म को बेस्ट स्टाल डिस्प्ले के लिये नवाजा गया जबकि मध्य प्रदेश को बेस्ट स्टाॅल अवार्ड फॉर प्रोमोटिंग टूरिज्म पैकेज खिताब से नवाजा गया। उत्तराखंड को ऐडवेंचर और तीर्थ पर्यटन के उत्थान के लिये सम्मानित किया।

इस अवसर आयोजक  अजय गुप्ता ने कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन को बेहतरीन रिस्पांस प्राप्त हुआ और निकट भविष्य में भी ट्राइसिटी के लोगों के लिये पर्यटन के विकल्प उपलब्ध कराते रहेंगें। 

No comments:

Post a Comment