Monday, 11 October 2021

भाविप ईस्ट 1 और दो ने सरकारी स्कूल में किया 71 कन्याओं का पूजन: 101 कन्याओं का एच बी टेस्ट जांच शिविर भी किया आयोजित

By 121 News

Chandigarh October 11, 2021:- भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ईस्ट 1 और 2 की ओर से नवरात्रों के पावन अवसर पर गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 28 में कक्षा 05 और 06 की छात्राओं के लिए कन्या पूजन का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा कन्याओं की पूजा और सम्मान देख हर कोई भावुक हो उठा। जाति-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव से ऊपर आस्था के इस अनुष्ठान में जब 71 कन्याओं और 08 छोटे लड़कों का भाविप सदस्यों ने एक-एक कर दूध से पांव धोए, स्कूल का स्टाफ और मौजूद हर कोई भावुक हुए बिना नहीं रह सके। 

भारत विकास परिषद की ओर से सभी बेटियों के पांव पानी गंगाजल से धोने के बाद विधिवत रूप से कन्या पूजन किया गया। सेवा और संस्कार से राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण का भाव जगाने में लगे भारत विकास परिषद के सदस्यों ने 71 कन्याओं 08 छोटे लड़कों की विधिवत पूजा-अर्चना कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को आगे बढ़ाने का जीवंत संदेश दिया। परिषद की ईस्ट 1 की महिला प्रमुख सुमिता कोहली ने कहा कि परिषद विलुप्त होती अपनी इस पुरानी परंपरा को कायम करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दौरान राष्ट्रीय भारत विकास परिषद की सदस्य बाल संस्कार शिविर, चंडीगढ़ की इंचार्ज गीता टंडन और डेज़ी महाजन, ललित मोहन, अमिता मित्तल, शशि बाला, आरती बुद्धिराजा, प्रोमिला ग्रोवर, रीटा नंदा, सहित स्कूल प्रिंसिपल सुनीता सेठी, मनीषा शर्मा, मनुस्मृति अनीता भी आदि शामिल था।

No comments:

Post a Comment