By 121 News
Chandigarh, October 09, 2021:- अग्रवाल सभा चंडीगढ़ की ओर से 5145वां महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कल रविवार को यहां सेक्टर 30 ए स्थित महाराज अग्रसेन स्मृति भवन (अग्रवाल भवन) में मनाया जा रहा है। इस मौके पर हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे और चंडीगढ़ पुलिस के एसपी (ऑपरेशन) केतन बंसल (आईपीएस) समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्य सचिव धर्मवीर बतौर वशिष्ठ अतिथि उपस्थित होंगे।
अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के प्रेस सचिव डाक्टर शेखर सी जिंदल ने बताया की इस साल महाराज अग्रसेन जयंती समारोह को देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न के साथ साथ 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को समर्पित किया गया है। उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के दौरान प्रमुख समाज सेवी एवं उधमियों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने वाली मेधावी बेटियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कल रविवार को समारोह का शुभारंभ सुबह 8 बजे हवन यज्ञ से किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथिगण की ओर से ज्योति प्रचंड और ध्वजारोहण किया जायेगा। समारोह के समापन पर किये जाने वाले सम्मान समारोह में पुरस्कार वितरण किये जायेगा।
उन्होंने बताया की इसके इलावा समारोह के दौरान सुबह 9.30 बजे से अग्रवाल भवन परिसर में पीजीआई की ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से एक रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के प्रेस सचिव डाक्टर शेखर जिंदल ने बताया कि समारोह के दौरान कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। समारोह में आने वाले सभी लोगो को इन हिदायतों का पालन करने के लिए अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment