Thursday, 30 September 2021

छत्तीसगढ़ में अपने उद्योगों का विस्तार करें चंडीगढ़ के उद्योगपति: लखमा

By 121 News
Chandigarh Sept.30, 2021:- छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने चंडीगढ़, हरियाणा तथा पंजाब के उद्योगपतियों को आहवान किया है कि वह छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश करते हुए अपने उद्योगों का विस्तार करें वहां की सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी।
लखमा पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इंटरैक्टिव सत्र को संबोधित कर रहे थे। जिसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कारोबारी संभावनाओं को बढ़ावा देते हुए निवेश के अवसरों को मजबूत करना है।इस अवसर पर पीएचडी चैंबर में चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन मधु सूदन विज ने कवासी लखमा को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के आर्थिक परिस्थितयों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से छत्तीसगढ़ राज्य से प्रोसेस्ड कच्चे माल की खरीद के लिये क्षेत्र के निर्माताओं के लिये सहयोग के अवसरों के संबंध में ओर अधिक सांझदारी की जानकारी का अनुरोध किया।
    लखमा ने प्रदेश के उद्योगिक प्रोफाइल पर प्रकाश डालते हुए बताते हुए छत्तीसगढ़ की आर्थिक विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने आर्थिक विकास पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ छत्तीसगढ़ उद्योगिक नीति 2019-24 से भी अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रोनिक्स और इंजीनियरिंग, खाद्य प्रसंस्करण, इथेनॉल, रत्न और आभूषण, वन्य उत्पाद प्रदेश के प्राथमिकता वाले सेक्टर हैं। उन्होंने उद्योग के प्रतिनिधियों से वायदा किया कि उनकी सरकार निवेशकों को प्राकृतिक संसाधन, अतिरिक्त बिजली और व्यापार को सरल बनाने के प्रावधान पेश करेगी। 
   छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमेटिड के प्रबंध निदेशक पी अरूण प्रसाद (आईएफएस) ने उद्योग के प्रतिनिधियों से निवेश के अवसरों को साझा किया और राज्य में प्र्याप्त भूमि उपलब्धता से अवगत करवाया। उन्होंने रायपुर में आगामी क्षेत्र और उद्योग के लिये सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी परियोजनाओं में तकनौलजी इनोवेशन हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलैक्ट्रोनिक डिवाइस पार्क, जेम्स एंड ज्वैलरी हब और फूड प्रोसेसिंग हब शामिल हैं। इस दिशा में उन्होंने चंडीगढ़ व आसपास क्षेत्र के उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश का न्यौता दिया। 
    इस अवसर पर बोलते हुए सुव्रत खन्ना ने छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री सहित समूचे प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वासन दिया कि चंडीगढ़ के उद्योगपति अपने कारोबार के विस्तार के संभावनाओं का पता लगाने के लिये छत्तीसगढ़ में आयोजित किये जा रहे ग्लोबल इनवैस्टर मीट का दौरा करेंगे।

No comments:

Post a Comment