Sunday, 8 August 2021

बीजेपी ने तीज पर समारोह का आयोजन किया

By 121 News
Chandigarh August 08, 2021:-बीजेपी जिला डॉ भीम राव अंबेडकर, एससी  मोर्चा, चंडीगढ़ की ओर से तीज समारोह का आयोजन मोर्चा की जिला की उपाध्यक्ष सोनिया दुग्गल ने किया  l इस  समारोह मे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के प्रवक्ता एव एससी मोर्चे के प्रभारी नरेश अरोरा जी थे l  नरेश अरोरा ने सभी महिलाओं को तीज की बहुत बहुत बधाई दी। एससी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार, डिप्टी मेयर फरमिल्ला इस समारोह मे विशेष रूप से आमंत्रित किया गया l श्रीमती फार्मिला ने विजेता महिलाओ को ताज पहना कर सम्मानित किया l फैशन शो में प्रथम अमनदीप , द्वितीय राधा , तृतीय उषा रहीं l समारोह की शान बने राजेश कालिया, पूर्व मेयर एव पार्षद, हिमाचल प्रदेश के एससी मोर्चा के सह प्रभारी राजेश कालिया ने छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंद लिया और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और बच्चों की खूब प्रशंसा की l 
इस समारोह में एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव सुनील बागड़ी, गीता, जिला अध्यक्ष संजय टांक, रोहित टांक, विजय गोल्डी, जिले के एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष रविन्द्र सूद, सोनिया, महामंत्री सुभाष सूद, महामंत्री धरमिंदर सूद, मंडल उपाध्यक्ष सुनील, मंडल सचिव सनी चड्डा, आरती शर्मा, अशोक, जोरा, सतबीर और सेंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l

No comments:

Post a Comment