Sunday, 8 August 2021

सूद सभा ने रोपी हरियाली

By 121 News
Chandigarh August 08, 2021:-
मानसून को लेकर ट्राइसिटी चंडीगढ़ में स्थानीय प्रशासन के साथ साथ अन्य संस्थाएं भी अपने स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चला रही है। इसी के तहत सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से आज रविवार को पंचकूला स्थित सूद भवन में वृक्षारोपण शिविर आयोजित किया गया। सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष उमेश सूद और महासचिव अश्विनी सूद ने पौधा लगाकर इस वृक्षारोपण शिविर को शुरू करवाया। 
इस मौके पर सभा के अध्यक्ष उमेश सूद ने कहा की अपने आसपास और शहर की हरियाली और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हम सभी का दायत्व बनता है। आज पंचकूला में लगाए गए इस वृक्षारोपण के दौरान सूद सभा कि ओर से औषधीय पौधे लगाए गए। 
वृक्षारोपण शिविर में सभा चंडीगढ़ के संरक्षक बीके सूद, अश्विनी डोगरा, शशि भूषण व वीके सूद (अध्यक्ष एसएसबीटी) और सीनियर मेंबर एसके सूद सहित अन्य कार्यकारी सदस्यों ने पौधे लगाकर इस वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। सूद सभा चंडीगढ़ के प्रचार सचिव लोकेश सूद ने बताया कि सूद सभा कि ओर से ट्राइसिटी चंडीगढ़ में समयँ समयँ पर विभिन प्रकार के समाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। आज सूद सभा पंचकूला केंद्र के प्रागण में विभिन प्रकार के ओषधीय पौधे लगाए गए।

No comments:

Post a Comment