By 121 News
Chandigarh August 17, 2021:- निप्पान इंडिया म्यूचुअल फंड (एनआईएमएफ) ने अपने 'निप्पाॅन इंडिया फलेक्सीकैप फंड' के एनएफओ को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस फंड के माध्यम से 2860 करोड़ रुपये एकत्रित किये गये है। इस एनएफओ के दौरान भारत के कुल 60 फीसदी शहरों में निवेशकों तक की यह सबसे सफल पहुंच रही है। 2398 शहरों में फैले ढाई लाख से अधिक निवेशकों द्वारा एनएफओ में निवेश किये गये हैं। एसआईपी के लिये 53,000 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुये जो इस उत्पाद के लिये कई निवेशकों और वितरकों की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का ने कहा की पिछले 15 महीनों में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड में शामिल हुए 15 लाख नए निवेशकों के विश्वास के अतिरिक्त हुआ है जिसने निवेशकों की संख्या को 75 लाख विलक्षण निवेशकों तक पहुँचा दिया है। यह एनएफओ हमारी वितरण की तटस्थ क्षमताओं, मज़बूत डिजिटल आधारभूत ढाँचे और हमारे ब्रांड में व्यक्त किए गए विश्वास को दर्शाता है।

No comments:
Post a Comment