By 121 News
Mohali August 17, 2021:-मोहाली फेस 7 स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में ज्वाइंट डायरेक्टर होम्योपैथिक के डॉक्टर बलिहार सिंह ने एक्सेल फार्मा मोहाली के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस मौके पर डॉ बलिहार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष के साथ-साथ एक महीने के वन महोत्सव के चलते पौधारोपण का कार्यक्रम चला रहे हैं। उनका प्रयास रहेगा कि वो पंजाब की हर डिस्पेंसरी में जितना संभव हो सके, उतने अधिक पेड़ लगाएंगे । एक्सेल फार्मा की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा की लगभग हर मौके पर डॉ अनुकांत का सहयोग मिलता रहा है। वैसे भी सरकारी ओर निजी कंपनी के एक साथ मिल के काम करने से समाज को सही दिशा मिलती है ओर सबको फायदा मिलता है। आज पौधरोपण के इस कार्यक्रम में अर्जुन, आंवला, बेहड़ा, सर्पगंधा ओर सीता अर्जुन इत्यादि के लगभग 30 पौधे लगाए गए डिस्पेंसरी के सारे स्टॉफ का सकारात्मक सहयोग मिला l
जबकि डॉ अनुकांत ने कहा की होम्योपैथी के लिए वो हमेशा से समर्पित थे ओर रहेंगेl

No comments:
Post a Comment