By 121 News
Chandigarh June 21, 2021:- भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) ईकामर्स प्लेटफॉर्म, उड़ान, ने असंगठित थोक अनाज बाजार में कैप्टन हार्वेस्ट ब्रांड के साथ मार्केटिंग साझेदारी की आज एक बड़ी पहल की घोषणा की है। इस एक्सक्लूसिव साझेदारी के तहत, कैप्टन हार्वेस्ट ब्रांड के क्वालिटी और किफायती थोक अनाज, जैसे आटा, मैदा, गेहूं, चावल, दालें, बेसन इत्यादि सिर्फ उड़ानप्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। यह असंगठित थोक अनाज बाजार में किराना स्टोर और उपभोक्ताओं के बीच आने वाली गुणवत्ता, उपलब्धता, वजन और किफ़ायती दर संबंधी अनियमितताओं को हल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर परएक पहल है। इसके अलावा, इस पहल से किसानों और मिल मालिकों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य और नियमित खरीद का लाभ मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
विवेक गुप्ता, हेड -खाद्य-व्यवसाय, उड़ान, ने कहा कि असंगठित थोक अनाज बाजार में गुणवत्ता और किफायती उत्पादों की उपलब्धता आज किराना स्टोर्सऔर उपभोक्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। इसके परिणामस्वरूप, स्थानीय व्यापारी उनको बेचे गए माल की क्वालिटी और उपयुक्त वजन के लिए पूर्णतः विक्रेताओं पर निर्भर रहते हैं। इसके अलावा, अनाज का मूल्य भी अनाज की उपलब्धता के हिसाब से बदलता रहता है। कई बार क्वालिटी की समस्या की वजह से उपभोक्ता के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव भी पड़ता है। कैप्टन हार्वेस्ट ने इस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल किया है। बेहतरगुणवत्ता वाले किफ़ायती अनाज, वजन का सौ प्रतिशत आश्वासन, भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) अनुपालित, सम्पूर्ण बैक एंड इंटेग्रेशन और मानकीकृत गुणवत्ता प्रणाली से राष्ट्रीय स्तर पर इन समस्याओंका समाधान करने में मदद करेगी। इस पहल से हमारे देश के किसानों और छोटे मिल मालिकों को ईकामर्स प्लेटफॉर्म की व्यापकता का लाभ मिलेगा जो भारत के छोटे व्यवसायियों को टेक्नोलॉजी की मदद से सशक्त करने के हमारे मिशन के अनुरूप है।
किसानों से सीधे अधिग्रहित और उच्च स्वास्थ्य परिस्थिति में संसाधित और पैककिया गया कैप्टन हार्वेस्ट ब्रांड का अनाज कई एसकेयूस जैसे आटा 50 किलो, 25 किलो, 10 किलो और 5 किलो पैक में उपलब्ध है। यह ब्रांड शुरुआती दौर में लगभग 40 शहर और कस्बों में उपलब्ध होगा और धीरे-धीरे इसका विस्तार अन्य बाजार में किया जाएगा।
Thanks for sharing very interesting blog post with us. We are also working in the same industry.Chakki Fresh Atta in Chandigarh
ReplyDeleteThanks for sharing very interesting blog post with us. We are also working in the same industry.Health Mark Chakki Fresh Atta in Baddi
ReplyDelete