By 121 News
Chandigarh June 10, 2021:- स्कॉडा ऑटो इंडिया ने 'एक देश - एक क़ीमत' के अपने सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में आल न्यू स्कॉडा ऑक्टाविया को 25.99 लाख रुपये की बेहद आकर्षक एक्स.शोरूम क़ीमत पर बाजार में उतारा है। ऑक्टाविया ने दो दशक पहले भारत में स्कॉडा ऑटो मॉडल के आक्रामक अभियान की शुरुआत की थी। इसकी चौथी पीढ़ी अपने कभी पुराने नहीं होने वाले बेजोड़ डिजाइनए उत्कृष्ट आंतरिक साज.सज्जा इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा सुविधाओं और इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ इस मानदंड को और आगे ले जाती है।
इस अवसर पर ज़ैक हॉलिसए ब्रांड डायरेक्टर स्कॉडा ऑटो इंडिया ने कहा, बीस साल पहले जब इसे पहली बार पेश किया गया था तब ऑक्टाविया ने एग्जीक्यूटिव सेडान सेगमेंट के पूरे परिदृश्य को ही बदल दिया था। यह एक ऐसा वाहन है जिसे लगातार विकसित स्वरूप में प्रस्तुत किया गया हैए तथा लक्ज़री वाहनों से अधिक लगाव रखने के साथ.साथ सही मूल्य प्रस्ताव की तलाश करने वाले समझदार वर्ग के ग्राहकों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
No comments:
Post a Comment