Friday, 11 June 2021

लोमोटिफ अपने नये कैम्‍पेन ‘#BeProud’ के साथ मना रहा है प्राइड मंथ

By 121 News
Chandigarh June 11, 2021:- ग्‍लोबल पॉप स्‍टार लेडी गागा ने एक दशक पहले दुनिया को गर्व का सबसे खेदहीन और अनौपचारिक गौरव गान दिया था, जब उन्होंने अंगरेजी भाषा में अपना गीत "आई ऐम ब्यूटीफुल इन माय वे, कॉज गॉड मेक्स नो मिस्टेक्स... आई ऐम ऑन द राईट ट्रैक बेबी... आई वाज बॉर्न दिस वे"  गाया था जिसका हिंदी तर्जुमा 'मैं अपने आप में खूबसूरत हूँ. क्‍योंकि भगवान कभी गलती नहीं करता है... मैं बिलकुल सही रास्‍ते पर हूँ... मेरा जन्‍म इसी प्रकार हुआ था' होता।  वैयक्तिकता और समावेश के इस उत्‍सवी उत्‍साह के आधार पर लोमोटिफ ने अपने नये कैम्‍पेन '#BeProud' की घोषणा की है। जून LGBTQAI+ समुदाय के गर्व, स्‍वीकार्यता और उत्‍सव का  और सबसे बढ़कर प्यार का महीना है। पूरे महीने के लिये उनके प्रति समर्थन का विस्‍तार करते हुए, यह वीडियो शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म अपने लोगो पर भी इंद्रधनुषी रंगों वाला गर्व का झंडा लगाएगा!
सबसे रोमांचक तरीके में निहित एक अर्थपूर्ण संदेश के साथ, '#BeProud' कैम्‍पेन 10 जून से शुरू हो रहा है और 30th जून तक चलेगा जिसमें जश्‍न मनाने के लिये रंगीन इफेक्‍ट्स, चटकीले थीम्‍स और थिरकने पर मजबूर करने वाले संगीत की पेशकश करेगा। आपको केवल अपने अनूठे ट्रांजिशन वीडियोज साझा करने हैं एवं (अथवा) गर्व के पुट वाले अपने क्लिप्‍स के साथ अपने चहेते इंफ्लूएंसर्स के वीडियोज रिमिक्‍स करने हैं और उन्‍हें प्‍लेटफॉर्म पर साझा करना है। आपको पता है, इसमें जीतने के लिये इनाम भी हैं! सबसे ज्‍यादा लाइक्‍स वाले टॉप 5 रिमिक्‍सेस को आपके चहेते इंफ्लूएंसर्स के साथ वर्चुअल तरीके से मिलने और उनका अभिवादन करने का मौका मिलेगा। इन इंफ्लूएंसर्स में सुशांत दिवगिकर (@sushantdivgikr), बेनाफ्शा सूनावाला (@benafshasoonawalla), पारस तोमर (@parastomar) और दीप्ति सती (@deeptisati) शामिल हैं। लोकप्रिय ऐक्‍टर सोफी चौधरी (@sophiechoudry) भी कम्‍युनिटी के साथ रिमिक्‍स कर #BeProud  कैम्‍पेन को अपना समर्थन दे रही हैं।
लोमोटिफ के कैम्‍पेन से जुड़ने पर उत्‍साहित और प्रसन्‍न सुशांत दिवगिकर, जिनका लोकप्रिय नाम रानी कोहेनूर है, ने कहा कि इस तरह की पहलों की तारीफ होनी चाहिये। हम सभी यह कहावत सुनते-सुनते बड़े हुए हैं कि हमारा काम, हमारे शब्‍द और हमारा आचरण हमें बतौर मनुष्‍य परिभाषित करता है। लेकिन जब रेनबो  समुदाय को स्‍वीकार करने की बात हो, तब हम अपनी सारी शिक्षाएं भूल जाते हैं। चीजों को थोड़ा नाटकीय बनाने के लिये, मैं जोर देकर कहूँगी कि हमारा खून और परवरिश आपकी तरह ही है। इसलिये, मैं यह देखकर बहुत रोमांचित हूँ कि इस कैम्‍पेन की शुरूआत कैसे होती है और गर्व का महीना मनाने के लिये लोमोटिफ के यूजर्स किस तरह के वीडियो बनाते हैं। इसमें आयु और रूझान से इतर कोई भी व्‍यक्ति भाग ले सकता है, इसलिये यह कैम्‍पेन खास है। विचार हमेशा से लोगों को इस पर जागरूक करने के लिये रहा है कि हम सभी बराबर हैं और प्‍यार, समर्थन और पहचान जैसी साधारण चीजें प्राइड कम्‍युनिटी को खुश कर देती हैं।
इस कैम्‍पेन के बारे में लोमोटिफ के को-फाउंडर और चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव, पॉल यांग ने कहा कि लोमोटिफ में हम समावेश पर यकीन रखते हैं। इस कैम्‍पेन के पीछे हर संभव तरीके से विविधता का उत्‍सव मनाने का विचार है। नये और असली यूजर्स के लिये प्रासंगिक और जोरदार कंटेन्‍ट की पेशकश करने वाला प्‍लेटफॉर्म होने के नाते हम प्राइड कम्‍युनिटी के प्रति एकजुटता दिखाना और अपने तरीके से लोगों को उनके बारे में जागरूक करना चाहते हैं। इंफ्लूएंसर्स या उभरते क्रिएटर्स को तलाश, खोज और पहचान का पर्याप्‍त मौका देने वाले समतामूलक प्‍लेटफॉर्म के तौर पर हम सकारात्‍मकता फैलाना चाहते हैं। हम इन लोगों के साथ अलग तरीके से व्‍यवहार करने के पक्ष में नहीं हैं, ये लोग हमारा ही हिस्‍सा हैं। हमें उम्‍मीद है कि यह कैम्‍पेन सभी को प्‍यार, स्‍वीकार्यता और समावेश का उत्‍सव मनाने के लिये एकजुट करेगा।

No comments:

Post a Comment