Monday, 7 June 2021

स्कोडा ने शुरू किया एसयूवी स्कोडा कुशक का उत्पादन

By 121 News
Chandigarh June 07, 2021:- स्कोडा आटो ने चाकन स्थित अपने संयंत्र से न्यू एसयूीव स्कोडा  कुशक का उत्पादन करना शुरु कर दिया है जिसके बाद अब कंपनी जल्द ही जुलाई से इस गाड़ी की डिलीवरी करना शुरु कर देगी। स्कोडा कुशक बेहद दमदार और अत्यधिक कुशल टीएसआई ईंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है जिन्हें स्थानीय रुप से निर्मित किया गया है।
 
स्थानीय स्तर पर विकसित किये गये एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफार्म भारत के लिये सुरक्षा और उत्सर्जन मानकों के संदर्भ में कई और अत्यंत सख्त आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी कारों के 95 फीसदी हिस्से का निर्माण भारत में स्थानीय तौर पर लक्षित करने की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर स्कोडा आटो फॉक्सवैगन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रताप बोपाराय ने बताया कि इंडिया 2.0 परियोजना के तहत पहली कार के उत्पादन की शुरुआत करना भारत में कंपनी के लिये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंनें विश्वास जताया कि स्कोडा कुशक के साथ वे आटो जगत में सर्वाधिक तीव्र गति से विकसित हो रहे क्षेत्रों में से एक में अपनी मौजूदगी दर्ज करेंगें।
इस अवसर पर कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर जैक हालिस ने बताया कि गत कई वर्षो से भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूीव की प्राथमिकता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके बीच कुशक ग्राहकों को ड्राईविंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंनें बताया कि कंपनी इसी माह के अंत में कुशक को उतरेगा। 

No comments:

Post a Comment