Monday 7 June 2021

दीपक शर्मा द्वारा सेक्टर 32 में किया टीकाकरण कैंप का आयोजन


By 121 News
Chandigarh June 07, 2021:-मंडल नंबर 21 के मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा के द्वारा सेक्टर 32 सी में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से गुरप्रीत सिंह ढिल्लों जी उपस्थित रहे। और उनके साथ साथ मंडल की उपप्रधान लक्ष्मी देवी एवं पपीता सैनी, शशि प्रकाश पांडे जी, मंडल सचिव गौरी शंकर राय एवं रंजना अग्रवाल, मंडल कैशियर दीपक वालिया, समिति अध्यक्ष श्याम लाल जी और बाबू राम जी शांति देवी भी उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया आज कैप में 40 लोगों का टीकाकरण किया गया।  

दीपक शर्मा ने विशेष शुरू से पीजीआई से आए हुई डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद किया। क्योंकि जो लोग चलने फिरने में असमर्थ थे । डॉक्टरों के द्वारा उनके घर पर जाकर ही उनका टीकाकरण किया।
अंत में मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं मंडल टीम के सभी सदस्यों ने डॉक्टरों का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि आप ही असली कोरोना योद्धा है। आप के कारण ही आज देश सुरक्षित है क्योंकि आप लोग दिन रात देश के साथ-साथ देश के लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे।

No comments:

Post a Comment