By 121 News
Chandigarh June 18, 2021:- ह्युंडई मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम व कई खूबियों से लैस 6 व 7 सीटर एसयूीव 'ह्युंडई ऐलकजार' को चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल ऐरिया स्थित डीलरशिप -करिज्मा ह्युंडई में लांच किया । ऐलकजार को चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा ने डीलरशिप के डायरेक्टर करुण हून, कंपनी के रिजनल मैनेजर राहुल वधवा की उपस्थिति में लांच किया।
करुण हून ने बताया कि गाड़ी का 7 सीटर का पैट्रोल वर्जन 16,30,300 रुपये से शुरु होता है, जबकि 6 सीटर 16,45,300 रुपये से। गाड़ी का डीजल वर्जन का 7 सीटर का बेस माॅडल 16,53,300 रुपये से शुरु होता है। जबकि 6 सीटर का 16,68,300 रुपये से। ऐलकजार छह कलर आप्शंस पोलर व्हाईट, टाईफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, टाईटन ग्रे, स्टारी नाईट, टाईगा ब्राउन और दो डुअल टोन कलर आप्शन में उपलब्ध हैं। ह्युंडई ऐलकजार को ग्लोबल डिजाईन आईडेंटिटी 'ंसेंसुअस स्पोर्टीनेस' की खूबसूरती से तैयार किया गया है। ऐलकजार में बेहतरीन डिजाईन, प्लश इंटिरियर, शानदार प्रदर्शन, सर्वोत्तम सुरक्षा और अनूठी सहुलियत का मेल है। इस गाड़ी में चार शक्तिशाली ईंजन विकल्प दिये गये हैं। इनमें 2.0 लीटर पेट्रोल एमपीआई ईंजन और 1.5 लीटर ईंजन डीजल सीआरडीआई ईंजन शामिल हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एनहांस्ड फीचर्स में 6 ऐयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ब्लाईंड व्यू मोनिटर और 360 डिग्री कैमरे के साथ सराउंड व्यू मोनिटर का प्रावधान है। ड्राईविंग एक्सीरियंस को बढ़ाने के लिये गाड़ी मे ग्राहकों को ड्राईव मोड सिलेक्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल मोड का विकल्प दिया गया है, जिसमें अलग अलग जगहों पर राईड आरामदायक बनती है।
No comments:
Post a Comment