By 121 News
Chandigarh May 03, 2021:-चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई वॉर रूम मीटिंग में चंडीगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए। शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगे या न लगे इसको लेकर भी चर्चा की गई। प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद पंजाब की तर्ज पर ही चंडीगढ़ मे भी सख्तियां बढ़ाए जाने की घोषणा की। वॉर रूम मीटिंग में प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा सहित प्रशासन के आलाधिकारी भी उपस्थित थे।
मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार चंडीगढ़ में भी 04 मई शाम 5 बजे से 11 मई सुबह 5 बजे तक कोई भी गैर जरूरी सामान की दुकानें नही खुलेगी। सभी सरकारी दफ्तरों और बैंकों में 50% स्टाफ के साथ काम होगा। प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम होगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50% सवारियों के साथ चलेगा। सभी सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, बार, स्विमिंग पूल और कोचिंग सेंटर्स पर पाबंदी जारी रहेगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बंद रहेंगे। रेस्टॉरेंट्स, होटल, कॉफ़ी शॉप, खाने की दुकानें खोल सकते है, लेकिन सिर्फ टेकवे की अनुमति होगी। सिटिंग की परमिशन नही होगी। रात 9 बजे तक होम डिलीवरी हो सकेगी। सभी तरह की सामाजिक, स्पोर्ट्स और राजनीतिक गतिविधियों पर बैन रहेगा। UPSC समेत सभी तरह के इम्तिहान पोस्टपोन होंगे। वहीं इंटर स्टेट मूवमेंट पर कोई पाबंदी नही होगी, लेकिन चंडीगढ़ में आने वालों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। सरकारी दफ्तरों में जाने वाले लोगो को भी अपनी नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना ज़रूरी होगा। सभी अस्पताल, नर्सिंग होम, लेबोर्ट्रिस पूरी तरह चलती रहेगी। शादियों पर 50 और संस्कार पर 20 लोगों की अधिकतम संख्या ही परमिट होगी शादी के लिए एसडीएम से परमिशन लेनी होगी। भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे सुखना लेक, रॉक गार्डन, म्यूज़ियम, लाइब्रेरी बंद रहेंगे। स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे लेकिन स्टाफ को आना होगा। जो दुकाने ज़रूरी समान बेचते है जिनमे ब्रेड, दूध, सब्ज़ी, फ्रूट, डेरी प्रोडक्ट्स, अंडे, मीट और मोबाइल रिपेयर की खोल सकते है।शनिवार और रविवार को शहर में सम्पूर्ण वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। चंडीगढ़ प्रशासन से मान्यता प्राप्त सभी पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर्स में गिने जाएंगे।
No comments:
Post a Comment