Monday, 3 May 2021

सौंदर्य प्रतियोगिता ' ओट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड' के ऑडिशन संपन्न

By 121 News
Chandigarh May 03, 2021:-महत्वाकांक्षी विवाहित महिलाओं को मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से - हाल ही में यहां एक सौंदर्य प्रतियोगिता ' ओट मोंडे मिसेज इंडिया  वर्ल्डवाइड' के ऑडिशन आयोजित किए गए। सभी कोविड 19 मानक  प्रोसीजरस  (एसओपीज) का पालन करते हुए आयोजित इस ऑडिशन मेेंं, चंडीगढ़ राजधानी क्षेत्र के अलावा, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, लखनऊ, पटना, कलकत्ता और हैदराबाद की विवाहित महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
ओट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का आयोजन ओट  मोंडे इंडिया नामक एक ईवेंट मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा किया जा रहा है, जो ब्यूटी पेजेंट्री की दुनिया में महिलाओं के लिए बेहतरीन मंच तैयार करने में माहिर है।
ओट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड के चेयरमैन, भारत भ्रमर ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिभाशाली महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है, जिन्होंने अपनी शादी के बाद अपने सपनों को पीछे छोड़ दिया। यह मंच सभी प्रतिभाशाली महिलाओं को एक बार फिर से अपने सपनों को चमकाने और आगे बढ़ाने का एक शानदार अवसर प्रदान कर रहा है। हमें ऑडिशन के दौरान सभी शहरों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और उम्मीद है कि फिनाले में भी ऐसा ही उत्साह देखने को मिलेगा।
ऑडिशन के निर्णायक मंडल में  ओट मोंडे के चेयरमैन भारत भ्रमर,   ओट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 तरिणी मुखर्जी, सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर सिल्वी रोजर्स तथा ओट  मोंडे वाटर एलिमेंट विनर 2019 अलीशा अनेजा मदान शामिल रहे । ऑडिशन के दौरान निर्णायको ने रैंप वॉक, परिचय और प्रतिभा राउंड के माध्यम से प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग की।
सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर सिल्वी रोजर्स ने कहा कि फाइनलिस्ट रहने वाली प्रतियोगियों को विशेषज्ञों द्वारा पोषण, आहार प्रबंधन, वजन प्रबंधन, भाषण कला, सवाल-जवाब और रैंप वॉक जैसे मामलों में विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा और उनकी उनकी ग्रूमिंग की जायेगी।
ओट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड तरिणी मुखर्जी ने कहा कि पेजेंट ऐसी मॉडर्न मैरिड वुमन तलाशने के लिए है, जिनमें अपनी प्रतिभा दिखाने का जज्बा है। चयनित उम्मीदवार एक अद्भुत परिवर्तन से गुजरेंगे।
फिनाले यूरोप में आयोजित किया जाएगा और इसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी जोकि कोविड स्थिति के अनुसार तय होगी।
ओट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड के चेयरमैन, भारत भ्रमर ने कहा कि फाइनलिस्ट एक अंतर्राष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करेंगे। प्रतियोगिता के विजेताओं को मनोरंजन उद्योग में आश्चर्यजनक असाइनमेंट के साथ 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही फाइनलिस्ट प्रतियोगियों को ओटीटी प्लेटफार्म, वेब सीरीज और मॉडलिंग उद्योग में भी काम करने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment