By 121 News
Chandigarh April 05, 2021:-
चंडीगढ़ के सेक्टर 63 हाउसिंग बोर्ड परिसर में गायत्री परिवार के द्वारा विश्व कल्याण और कोरोना महामारी के समापन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। श्रीमती रिंकू सिन्हा के सहयोग से पूजन का कार्यक्रम चंडीगढ़ गायत्री परिवार के समन्वयक श्री प्रकाश चंद शर्मा और श्री बिसात सिंह तथा गायत्री परिवार के सहयोगी श्री प्रभु नाथ शाही द्वारा संपन्न किया गया। श्री प्रकाश चंद शर्मा ने विश्व कल्याण के लिए और आत्मीय सुधार तथा कोरोना महामारी से बचने के लिए कई प्रकार के उदाहरण प्रस्तुत किए। प्रभुनाथ शाही ने सभी श्रद्धालुओं को अपने जीवन में औषधीय पौधों के उपयोग का महत्व बताया और इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए गिलोय और अश्वगंधा के पौधों की जानकारी दी । उन्होंने आए हुए लोगों को अश्वगंधा के पौधे भी प्रसाद स्वरूप दिए ।
गायत्री परिवार के ट्रस्टी यशपाल तिवारी और उमाशंकर शर्मा ने सबको वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया क्योंकि इस महामारी से लड़ने के लिए सभी को विशेष सावधानियों का पालन करना पड़ेगा।
पूजन कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद हीरा नेगी, चंडीगढ़ भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता धवन, नेहा अरोरा,रीमा प्रभु तथा सोसायटी के प्रधान अश्विनी कुमार विशेष रुप से काफी सारे भक्तों के साथ शामिल हुए।
अंत में श्रीमती रिंकू सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं का और गायत्री परिवार के सदस्यों तथा प्रभुनाथ शाही का धन्यवाद किया।इस अवसर पर गायत्री परिवार के माध्यम से हरिद्वार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा गंगाजल और अखंड ज्योति पत्रिका दे कर भक्तों को लाभान्वित किया गया।
No comments:
Post a Comment