Tuesday, 13 April 2021

विश्वास फाउंडेशन ने ट्राईसिटी में चार जगह लगाए रक्तदान शिविर: 200 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

By 121 News

Chandigarh April 13, 2021:- विश्वास फाउंडेशन ने संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर चार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाए गए। चारों शिविरों में 200 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर एक कैंप मनीमाजरा लोकल बस स्टैंड पे लगाया गया । इस शिविर में 41 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर की टीम ने डॉ कार्तिक अग्रवाल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर साध्वी शक्ति विश्वास, हेम चंद गुप्तासुरेशपूनम बरेजा व हर्ष मनचंदा भी मौजूद रहे।

दूसरा कैंप मार्किट सेक्टर-28 में गोयल ऑटोलाइन्स के सामने लगाया गया। इस शिविर में 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ हरनूर की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर टेक चंद गोयलतरसेम गोयलअशोक गोयलपवन गोयलसुमन जैनश्यामसुन्दर साहनीसविता साहनीवरिंदर गाँधी व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

तीसरा कैंप मोबाइल मार्किट सेक्टर-22 बी में लगाया गया। इस शिविर को सफल बनाने में ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी के अध्यक्ष श्री सुभाष नारंग ने खूब सहयोग किया। इस शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया। जीएमएसएच सेक्टर- 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर अविनाश शर्मावर्षा शर्मामधु खन्नाविकास कालिया उपस्थित रहे।

चौथा कैंप मार्किट फेज 11 मोहाली में पेट्रोल पंप के पास लगाया गया। शिविर में मिनी मार्किट एसोसिएशन फेज 11 मोहाली ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। शिविर का उद्घाटन पार्षद ऋषब जैन ने दीप प्रज्वल्लित करके किया। इस शिविर में 58 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल की टीम ने डॉक्टर रितेश गुलाटी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर प्रधान सोहन लालमहासचिव हरप्रीतशिशुपाल पठानियारजनीश गुप्तासुरभि गुप्ताओम प्रकाश तेजीआशा तेजीभारत भूषण सूदप्रोमिला सूदअतुलकृष्ण लाल भी उपस्थित रहे।

शिविरों में सामाजिक दूरीमास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्रमास्कसाबुनसमृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

No comments:

Post a Comment