By 121 News
Chandigarh Feb. 16, 2021:- किसान प्रदर्शन के सर्मथन में मंगलवार को मलोया में शिवसेना चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष परमजीत राजपूत के दिशा निर्देशों पर भाजपा सरकार के किसान विरोधी बिलों को लेकर विरोध में प्रदर्शन किया गया । शिव सेना ने भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कुछ लोगों को मुनाफा पहुंचाने के चक्कर में किसानों की बली देने पर तुली हुई है।
जारी एक बयान में शिवसेना ने कहा है कि लगभग तीन महिनों से किसान सड़कों पर किसान बिल को रद्द करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान बिल किसी भी मायने में उनके हितों के विरुध है। वह जानते है कि अगर यह कानून लागू हुआ तो किसान ने केवल अपनी जमीनों से हाथ धोना पड़ेगा बल्कि गुलामी की नई दास्ता की शुरूआत होगी।
यह विरोध प्रदर्शन मलोया वार्ड के प्रधान राजीव अग्निहोत्री के अध्यक्षता में किया गया। अग्निहोत्री ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बिल ऐसे होने चाहिए जो किसानों के हितों में लंबे समय तक लाभ मिले ना की उन्हें अपनी जमीन से ही दूर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अन्नदाओं के लिए ऐसे कानूनों को लाने से पहले बिलों को जनता के बीच लाना चाहिए ताकि कानून बनाने में किसानों की बातों को प्रमुख्ता से शामिल किया जा सकें।
विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना चंडीगढ़ कार्यकारिणी सदस्य जतिंदर चौहान, गोपी पाल, हिमांशु, सोनू, सुषमा, रानी सहित भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए किसानों के समर्थन में नारे बाजी की।
No comments:
Post a Comment