Tuesday 16 February 2021

डॉक्टर प्रगति ग्रोवर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी उत्सव

By 121 News

Chandigarh Feb. 16, 2021:- डॉक्टर प्रगति ग्रोवर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती पूजा समारोह श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ आज सेक्टर 40 बी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा, भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद, वाईस प्रेजिडेंट प्रेम कौशिक, मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीत सिंह कंग और विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए और माँ सरस्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

समारोह की शुरुआत ट्रस्ट के पदाधिकारियों व् मेयर रविकांत शर्मा, भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद, वाईस प्रेजिडेंट प्रेम कौशिक, मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीत सिंह कंग और उपस्थित अन्य लोगों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। पंडित जी द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ मां सरस्वती के समक्ष शीश नवा उपस्थित सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया और सर्वमंगल की कामना की

ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव ग्रोवर् ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान धार्मिक विधि विधान अनुसार माँ सरस्वती की आरती-पूजा प्रारम्भ हुई पूजा समाप्ति पश्चात माता का प्रसाद और अटूट भंडारा भक्तों में बांटा गया।

No comments:

Post a Comment